---विज्ञापन---

ब्रिटेन में कोविड का नए वैरियंट! 3 लक्षणों से लोगों में दहशत, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

New Variant of Covid in Britain Know 3 Symptoms: ब्रिटेन में इन दिनों दहशत का माहौल है, क्योंकि यहां तापमान में गिरावट के साथ कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 15, 2023 08:57
Share :
New Variant of Covid, New Variant of Covid in Britain, Covid Symptoms, Britain Govt, Covid Advisory

New Variant of Covid in Britain Know 3 Symptoms: ब्रिटेन में इन दिनों दहशत का माहौल है, क्योंकि यहां तापमान में गिरावट के साथ कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है। साथ ही कहा है कि इस मौसम में कोविड का नया वैरियंट फैल रहा है। हालातों को देखते हुए सरकार की ओर से लोगों को वर्तमान में मुख्य तीन लक्षणों के बारे में चेतावनी जारी की है।

ब्रिटेन सरकार की ओर से लोगों को कोविड के तीन प्रमुख लक्षणों के बारे में सचेत किया जा रहा है। कहा गया है कि इन लक्षणों पर अभी से ध्यान देना जरूरी होगा क्योंकि सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ मामले बढ़ने की आशंका है।

---विज्ञापन---

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया बयान

न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा है कि फ्लू जैसे अन्य श्वसन संबंधी (सांस संबंधी) शीतकालीन वायरस में वृद्धि के साथ-साथ कोविड संक्रमण भी बढ़ना तय है, क्योंकि लोगों ने घरों के अंदर कम समय बिताना शुरू कर देंगे। इसके साथ ही सरकार ने शीतकालीन कोविड और फ्लू टीकाकरण के काम में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ओमिक्रॉन का नया सबवेरिएंट, जिसे BA.2.86 के नाम से जाना जाता है, पहली बार अगस्त में यूके में सामने आया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस नए स्ट्रेन से वर्तमान में प्रचलित अन्य वेरिएंट की तुलना में गंभीर बीमारी होने की ज्यादा संभावना नहीं है। बताया गया है कि पूर्व के  टीकाकरण से इससे सुरक्षा मिलती रहनी चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः AIIMS के डॉक्टरों का नया खुलासा, असरदार एंटीबायोटिक भी 80 परसेंट तक में बेअसर

सर्दियों के साथ बढ़ रहे मामले

अब तक इंग्लैंड और वेल्स में शरद ऋतु में शुरुआती वृद्धि के बाद कोविड मामलों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई है, लेकिन अपने सबसे हालिया कोविड-19 महामारी विज्ञान बुलेटिन में उत्तरी आयरलैंड में स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि अक्टूबर के पहले वीकेंड में नैदानिक और नियमित जांच में पाए गए नए कोविड संक्रमणों की संख्या 448 थी, जबकि पिछले सप्ताह की संख्या 441 थी।

ये है पिछले आंकड़ा

यॉर्कशायर लाइव की रिपोर्ट में नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर तक चलने वाले सप्ताह में इंग्लैंड ने 15,797 नए कोविड मामले दर्ज किए। यह प्रत्येक 100,000 लोगों पर लगभग 27.9 नए मामलों के बराबर है। यह 30 सितंबर को पिछले सप्ताह के आंकड़ों से थोड़ी कमी है, जिसमें प्रति 100,000 लोगों पर 16,186 मामले या 28.6 मामले देखे गए थे।

हालांकि, जैसे-जैसे मौसम ठंडा होगा, आशंका है कि कोविड संक्रमण फिर से बढ़ेगा। पहले से ही इंग्लैंड में सकारात्मक परीक्षण करने वाले अस्पताल में मरीजों की संख्या पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जो दर्शाती है कि वायरस अधिक व्यापक रूप से फैल रहा है। 8 अक्टूबर तक एनएचएस इंग्लैंड ने अस्पताल में कोविड के 4,414 मरीजों की सूचना दी। यह पिछले सप्ताह से 14% की वृद्धि है और 4 मई के बाद से सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ेंः 10 चीजें रूटीन में खाएं, 50 की उम्र में 30 के दिखेंगे, बीमारियां भी रहेंगी दूर-दूर

ये हैं प्रमुख लक्षण

सर्दियों में संक्रमण बढ़ने की संभावना के साथ, लोगों से वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए सबसे सामान्य लक्षणों के बारे में जागरूक रहने की अपील की गई है। ZOE कोविड स्वास्थ्य अध्ययन ने तीन प्रमुख चेतावनी संकेतों को बताया है।

  1. बहती या बंद नाक
  2. सिरदर्द
  3. थकान महसूस होना

अन्य संभावित लक्षणों में गले में खराश, छींक आना, शरीर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और हाई बॉडी टेंपरेचर शामिल हैं। यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं, तो एनएचएस घर पर रहने और दूसरों के संपर्क से बचने की सलाह देता है। एक बार जब आप बेहतर महसूस करने लगें या आपको अधिक तापमान न हो तो आप अपनी सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 15, 2023 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें