New Zealand: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मार्च की शुरुआत में ड्रग रैकेट पकड़ा गया था। दरअसल, संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने साउथ ऑकलैंड के मनुकाऊ शहर में रायन प्लेस पर छापा मारा। इस दौरान बीयर कैन में 328 किलोग्राम मेथमफेटामाइन नशीली दवा बरामद की गई थी।
एक आरोपी पकड़ा गया था। पुलिस ने जब आरोपी की जांच की तो वह दंग रह गई। आरोपी कोई आम अपराधी नहीं बल्कि वह भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह का भतीजा है। उसका नाम बलतेज सिंह है।
बता दें कि सतवंत सिंह ने अपने एक साथी बेअंत सिंह ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद अक्टूबर 1984 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी।
Nephew of Indira Gandhi's assassin held on drug peddling charge in New Zealand
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/JEAty4QMm7#NewZealand #Auckland #Drugbust #BaltejSingh pic.twitter.com/jphXPbjqVk
— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2023
80 के दशक में ऑकलैंड में जाकर बसा परिवार
सतवंत सिंह के भाई और उनका परिवार 1980 के दशक में न्यूजीलैंड चला गया था। इसके बाद ऑकलैंड में जाकर बस गए। वहां रोजी-रोटी के लिए एक छोटी किराने की दुकान खोल ली। सतवंत सिंह का भतीजा होने के कारण स्थानीय गुरुद्वारों में अक्सर बलतेज की आवाभगत होती थी।
पिता रियल स्टेट फर्म के मालिक
अचानक उसकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो गई। बलतेज सिंह के पिता रे व्हाइट नाम की एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक बन गए। उन्होंने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का एक घर भी खरीदा है। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि बलतेज सिंह को न्यूजीलैंड में आयोजित भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनों के प्राथमिक मास्टरमाइंड और धन उगाहने वालों में से एक माना जाता है। बलतेज सिंह वर्तमान में जेल में है और ड्रग पेडलिंग के लिए उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
यह भी पढ़ें: भरतपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद