---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल में आज अंतरिम सरकार की घोषणा, शांति बहाली और नए चुनाव कराना होगा सबसे पहली जिम्मेदारी

Nepal Intrim Government: नेपाल में ओली सरकार के तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार बनेगी, जिसका नेतृत्व सुशीला कार्की कर सकती हैं। बालेन शाह ने सुशीला का समर्थन किया है और आज अंतरिम सरकार की घोषणा हो सकती है। अंतरिम सरकार बनने के बाद चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो जाएगी।

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 11, 2025 08:42
Sushila Karki | Balen Shah | Nepal Protests
नेपाल में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते ओली सरकार का तख्तापलट हुआ।

Nepal Protests Gen-Z: नेपाल में आज अंतरिम सरकार की घोषणा हो सकती है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह और पूर्व डिप्टी PM राबी लामिछाने के समर्थन से राष्ट्रपति द्वारा अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी। बालेन शाह और राबी लामिछाने ने खुद अंतरिम सरकार का नेतृत्व नहीं करने का फैसला लिया है। ऐसे में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। उनके समर्थन में ही बालेन शाह ने ट्वीट किया है। अंतरिम सरकार का मुख्य काम देश में शांति बहाल करना और जल्द नए चुनाव कराना होगा।

नेपाल की जेल से 15000 कैदी फरार

दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी जेल ब्रेक की घटनाओं में से एक नेपाल की जेलों से एक दिन में 15000 से ज्यादा कैदी फरार हो गए है। 25 से ज्यादा जेलों से कैदी भाग निकले, जिनमें हत्या, बलात्कार, अपहरण और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के दोषी भी शामिल हैं। यह घटनाएं तब शुरू हुईं, जब मंगलवार को Gen-Z प्रदर्शनकारी युवकों ने कई जेलों पर धावा बोला। डिपार्टमें ऑफ परिजन मैनेजमेंट ने बताया कि सभी राज्यों से अंतिम आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। आर्मी और पुलिस को फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया है।

बालेन शाह ने लिखा Gen-Z के लिए ट्वीट

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट लिखकर Gen-Z प्रदर्शनकारियों और नेपाल वासियों से अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि नेपाल इस समय बेहद खराब स्थिति से गुजर रहा है। बदलाव का समय है और सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ रहे हैं। इसलिए घबराएं नहीं और धैर्य बनाए रखें। अब देश को अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो जल्दी ही नए चुनाव कराएगी। अंतरिम सरकार का सबसे पहला काम ही शांति बहाल करना, चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश प्रदान करना है।

बालेन शाह ने लिखा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपने का समर्थन करता हूं। देश के प्रति आपके जुनून, आपकी सोच और आपकी ईमानदारी का समर्थन करता हूं। इसकी देश को स्थायी जरूरत है, लेकिन यह जूनुन और ईमानदारी अस्थायी नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करता हूं कि Gen-Z द्वारा लाई गई ऐतिहासिक क्रांति के परिणामस्वरूप नेपाल में अब अंतरिम सरकार का गठन किया जाना चाहिए और संसद को बिना देर किए भंग किया जाना चाहिए।

First published on: Sep 11, 2025 07:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.