Nepal Protest: नेपाल में हिसंक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हिसंक प्रदर्शन के बीच उन पर इस्तीफा देने का दबाव था। आर्मी चीफ ने भी प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था। प्रदर्शनकारी भी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़कर भागने की फिराक में थे, एयरपोर्ट को बंद कर दिया था। बताया गया कि कई मंत्रियों के साथ वह देश छोड़कर भागने वाले थे। कई हेलीकॉप्टर और विमान को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था।
मंत्री और नेताओं के घर में घुसे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों, नेताओं के घर में घुस गए और तोड़फोड़ के साथ आगजनी की है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवास में भी प्रदर्शनकारी घुसे और आगजनी की है। राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस को भी निशाना बनाया गया है। नेपाल की सांसद में भी प्रदर्शनकारी घुस गए और संसद भवन को आग के हवाले कर दिया है। तमाम मंत्रियों के घर भी आग लगाई गई है।
मंगलवार को कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए, प्रदर्शनकारी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादास्पद प्रतिबंध के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए सड़कों पर उतर गए। प्रतिबंध के कारण फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम करना बंद चुके थे लेकिन प्रदर्शन उग्र होने के बाद में इसे हटा लिया गया।
यह भी पढ़ें: काठमांडू में एयरपोर्ट बंद होने पर हवा में अटके कई जहाज, आसमान में ही लगा रहे चक्कर
द हिमालयन टाइम्स के हवाले से ANI ने बताया कि अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई अड्डे के पास भी धुआं देखा गया। बताया जा रहा है कि इसी कारण से हवाई अड्डे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है।