---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल में अब सड़कों पर उतरे व्यापारी, प्रदर्शनकारियों ने जलाई थीं दुकानें

नेपाल में जेनजी के बाद व्यापारी भी सड़क पर उतर आए हैं। कई दिनों से ठप पड़े व्यापार को बहाल करने और देश में शांति रखने के लिए सभी ने आव्ह्नान किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 12, 2025 11:46
नेपाल में व्यापारियों ने निकाली रैली

नेपाल में कई दिनों से अशांति के बीच अब शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है। 8 सितंबर से शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन से जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है। अब व्यापारी शांति बहाली के लिए सड़क पर उतर आए हैं। सिद्धार्थनगर के एक दर्जन व्यापारिक और पेशेवर संघों ने शुक्रवार सुबह भैरहवा में एक सद्भावना रैली का आयोजन किया। कुछ दिनों पहले प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों, निजी घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की थी।

बेलहिया सीमा से बुद्ध चौक तक निकाली रैली

भैरहवा में रैली में शांति का आह्वान किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने बेलहिया सीमा बिंदु से देवकोटा चौक से होते हुए बुद्ध चौक तक रैली निकाली। आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन उद्यमियों का मनोबल बढ़ाना था जिन्होंने मंगलवार की हिंसा के बाद अपने व्यवसाय बंद कर दिए थे। लुम्बिनी प्रेस क्लब के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में नेपाली वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (लुम्बिनी प्रांत), सिद्धार्थनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स, रूपन्देही चैंबर ऑफ कॉमर्स, सिद्धार्थ नेटवर्क, सिद्धार्थ ट्रांसपोर्ट और भैरहवा मॉर्निंग वॉक ग्रुप सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पहली महिला चीफ जस्टिस, सरकार के खिलाफ सख्त रवैया, जानिए सुशीला कार्की के पीएम बनने की इनसाइड स्टोरी

हटाया गया कर्फ्यू

हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सेना ने काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू जारी किया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को सिद्धार्थ नगर जिले से कर्फ्यू हटा लिया। रूपन्देही के मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडे भी रैली में शामिल हुए। पांडे ने कहा कि इस तरह की पहल से जनजीवन सामान्य होने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

भारत से शुरू हुआ आयात

रूपन्देही स्थित बेलहिया सीमा शुल्क कार्यालय अब खुल गया है। हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने यहां तोड़फोड़ कर आगजनी की थी। इसके कारण यह बंद हो गया था। भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय के प्रमुख शिवलाल नेउपाने ने कहा कि भारत से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस, सब्जियों और फलों जैसी आवश्यक वस्तुओं का आयात शुक्रवार सुबह से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि देश की समग्र स्थिति के आधार पर अन्य आयात और निर्यात गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नेपाल में सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री तय, राष्ट्रपति और दलों के बीच फंसा संसद भंग करने का पेंच

First published on: Sep 12, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.