---विज्ञापन---

दुनिया

‘नेपाल पूरी तरह सुरक्षित है’, पर्यटन बोर्ड और Gen-Z पर्यटकों से अपने देश आने की कर रहे अपील

नेपाल अब हालात सामान्य होने लगे हैं। जनजीनव पटरी पर लौटने लगे हैं। स्थानीय जीवन तो सामान्य हो रहा है, लेकिन अभी पर्यटकों ने नेपाल का रुख नहीं किया है। इसलिए नेपाली युवाओं और पर्यटन बोर्ड ने लोगों से नेपाल आने की अपील की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 14, 2025 08:12
नेपाल बाजार

नेपाल के युवाओं ने उग्र प्रदर्शन करके भ्रष्टाचार, सोशल मीडिया बैन के खिलाफ अपनी लड़ाई जीत ली है। अपनी पसंद से युवाओं ने अंतरिम सरकार भी बना दी। अब युवाओं ने देश की अर्थव्यवस्था का ख्याल रखना शुरू कर दिया है। नेपाल की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन पर है। इसमें एवरेस्ट, पशुपतिनाथ मंदिर जैसे स्थान प्रमुख है। 8 सितंबर को हुई हिंसा के बाद बाहरी लोगों ने नेपाल से मुंह मोड़ लिया है। अब नेपाल में सूनसान पड़ा है। हालांकि अब नेपाल धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है। सड़कें सुधारी जा रही हैं, व्यापार शुरू किए जा रहे हैं, यातायात बहाल किया जा रहा है। कुछ दिनों से युवाओं पर टिके नेपाल को फिर से सुधारने में वही युवा पूरी शिद्दत के साथ जुटे हैं। अब उन्हीं युवाओं ने विदेशी पर्यटकों से अपील की है कि वह उनके देश आएं। उनका देश नेपाल अब पूरी तरह सुरक्षित है।

पर्यटन बोर्ड ने दिया सुशासन का भरोसा

नेपाल के राष्ट्रीय पर्यटन संगठन नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद देश भर में शांति, स्थिरता और सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल हो गई है। नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री माननीय सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के गठन के साथ, दैनिक जीवन सुचारू रूप से पुनः शुरू हो गया है, व्यवसाय और कार्यालय खुल गए हैं, और आंशिक रूप से लगाए गए कर्फ्यू और यात्रा प्रतिबंधों के बाद नागरिक नए उत्साह के साथ अपनी आजीविका की ओर लौट रहे हैं। विशेषकर युवाओं में आशा की भावना सुशासन और सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। अंतरिम सरकार ने समय पर चुनाव कराने का आश्वासन दिया है, जिससे जनता का विश्वास और स्थिरता और मजबूत हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेपाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान, राष्ट्रपति ने बताई तारीख, केपी शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर पर्यटकों से की अपील

सोशल मीडिया पर लगातार नेपाली युवा विदेशी पर्यटकों से देश में आने की अपील कर रहे हैं। एक रूटीन ऑफ नेपाल बंदा नामक पेज ने लोकनृ्त्य की फोटो लगाते हुए एक्स पर लिखा कि पर्यटकों से अपील: नेपाल में हालात सामान्य हो गए हैं। कृपया हमारे खूबसूरत देश की यात्रा करें! ऐसा करने का यह एकदम सही मौसम है! हम विदेशियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस समय हमारे पर्यटन को बढ़ावा दें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि नेपाल ने हमेशा पर्यटकों का खुले दिल से स्वागत किया है। हम पैसे के मामले में भले ही गरीब हों, लेकिन अपने मेहमानों के प्रति प्रेम के मामले में अमीर हैं।

यह भी पढ़ें: दो देशों की सरहद पर बसा एक अनोखा गांव…, आधा भारत, आधा नेपाल

First published on: Sep 14, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.