---विज्ञापन---

दुनिया

नेपाल में कांपी धरती, 3.5 तीव्रता का आया भूकंप, नुकसान की जानकारी जुटाने में जुटी एजेंसियां

नेपाल में आज सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। इसकी पूरी जानकारी एनसीएस ने दी है। इसकी 3.5 तीव्रता बताई जा रही है। नेपाल में सुबह के वक्त भूकंप आया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 6, 2025 11:33

नेपाल में सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर (NCS) के अनुसार, रविवार सुबह नेपाल में भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह के समय आया। एनसीएस ने इसके लेकर पूरी जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

पहले भी आए कई ऐसे भूकंप 

इससे पहले 29 जून को नेपाल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। ये हल्के भूकंप के झटके हैं, लेकिन काफी खतरनाक होते हैं। नेपाल हिमालय क्षेत्र में स्थित है, जो भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच चल रही टक्कर के कारण तीव्र भूकंप एक्टिविटी एरिया है।

इस टक्कर के बाद भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धकेलती है, जिसे सबडक्शन (सबडक्शन 2 टेक्टोनिक प्लेटों के आपस में टकराने का एक्शन है और इसमें लो डेंसिटी वाली प्लेट, डेंस प्लेट के नीचे डूब जाती है। ) बोलते हैं। इससे धरती की पपड़ी पर ज्यादा प्रेशर पैदा होता है। इसलिए भूकंप के झटके लगते रहते हैं। नेपाल में भूकंप का इतिहास काफी लंबा रहा है, जिसमें 2015 का भूकंप जैसी विनाशकारी घटनाएं भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  एलन मस्क चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले? X पर लगातार बढ़ रहे पार्टी के फॉलोअर्स

First published on: Jul 06, 2025 10:42 AM