---विज्ञापन---

पाकिस्तान में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय, PPP को मिला राष्ट्रपति का ऑफर

Pakistan Nawaz Sharif Government Formula : पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सरकार बनने का फॉर्मूला तय हो गया है। पीपीपी की ओर से राष्ट्रपति बनाया जाएगा।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 13, 2024 23:57
Share :
Pakistan Election 2024 Nawaz Sharif Asifali Zardari government
पाकिस्तान में बनेगी नवाज शरीफ की गठबंधन सरकार।

Pakistan Nawaz Sharif Government Formula : पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थित उम्मीदवारों की बड़ी जीत के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए। अब उनके उम्मीदवार विपक्ष में बैठेंगे। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) पीपीपी और एमक्यूएम के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। तीनों के बीच सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया। आइए जानते हैं कि नवाज शरीफ की सरकार में कैसे सत्ता का बंटवारा हुआ है।

पाकिस्तान में पीएमएल-एन के मुखिया नवाज शरीफ के पास सत्ता की कमान रहेगी। वे चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीपीपी के सुप्रीमो बिलावल भुट्टो जरदारी ने पहले पीएम पद के लिए दावा ठोका था, लेकिन उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया। अब नवाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : अकूत संपत्ति की मालकिन है Nawaz Sharif की बेटी मरियम, खूबसूरती में भी कम नहीं, जानें नेटवर्थ

पंजाब की सीएम बनेंगी मरियम नवाज

पीपीपी और एमक्यूएम से सत्ता के बंटवारे पर सहमति बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम और नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने घोषणा की कि मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री बनेंगी। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पास पंजाब की कमान रहेगी। शहबाज शरीफ ने कहा कि पीपीपी के आसिफ अली जारदारी देश के राष्ट्रपति रहेंगे। अर्थात्, पीएमएल-एन के पास प्रधानमंत्री पद और पीपीपी के पास राष्ट्रपति पद रहेगा।

यह भी पढे़ं : नवाज शरीफ ने बताया कौन है पाकिस्तान की बर्बादी की वजह, भारत का नाम लेकर कही ये बात

जानें आम चुनाव में किस पार्टी को कितनी मिली सीटें

पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 93 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। पीटीआई के प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़े थे। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 75 सीटों के साथ दूसरे पर रही। बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी को 54 सीटें और एमक्यूएम को 17 सीटें मिली हैं। जमीयत उलेमा ए इस्लाम ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Feb 13, 2024 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें