---विज्ञापन---

अकूत संपत्ति की मालकिन है Nawaz Sharif की बेटी मरियम, खूबसूरती में भी कम नहीं, जानें नेटवर्थ

Nawaz Sharif Daughter Maryam Net Worth: नवाज शरीफ की बेटी मरियम करोड़ों की मालकिन हैं। नामांकन पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति कितनी जानिए...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 8, 2024 19:12
Share :
Nawaz Sharif Daughter Maryam
नवाज शरीफ की बेटी मरियम पाकिस्तान आम चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हैं।

Nawaz Sharif Daughter Maryam Net Worth: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की मेंबर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी अकूत संपत्ति की मालकिन है। मरियम नवाज शरीफ ने चुनाव नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, जो मीडिया के सामने आया है। नामांकन पत्र के अनुसार, मरियम करीब 85 करोड़ की मालकिन है। इसमें भी 84.035 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति उनके पास है। 17.5 लाख रुपये का सोना है। बैंक खातों में करीब एक करोड़ जमा है। विभिन्न कंपनियों के 12.2 लाख रुपये के शेयर उनके पास हैं। 67.5 लाख का कर्ज लिया हुआ है। 17.6 लाख का आयकर रिफंड मिला है।

 

---विज्ञापन---

नेशनल असेंबली सीट से भरा नामांकन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने नेशनल असेंबली सीट NA-119 के लिए नामांकन भरा है। उन्होंने गत 30 दिसंबर को पाकिस्तान के चुनाव आयोग के समक्ष चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। 4 नेशनल असेंबली सीटें (NA-119 और NA-120) और 4 पंजाब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (PP-159, PP-160, PP-165 और PP-80) में से विकल्प चुनने को कहा गया, जिसमें से मरियम ने NA-119 असेंबली सीट से नामांकन भरा। नामांकन के अनुसार, मरियर की लाहौर में अलग-अलग जगहों पर 1500 कनाल से ज्यादा की जमीन है। इस जमीन की कीमत करीब 84.035 करोड़ रुपये है। मरियम के पास कोई प्राइवेट वाहन नहीं है।

 

8 फरवरी 2024 को होंगे आम चुनाव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरियम को उनके पति सेवानिवृत्त कप्तान मुहम्मद सफदर अवान ने उन्हें 2006 मॉडल की BMW गिफ्ट की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख थी। उनकी प्रॉपर्टी में साल 2022 की तुलना में 2023 में 40 लाख की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होंगे। वहीं पाकिस्तान के आर्थिक हालात भी किसी से छिपे नहीं हैं। वहां के लोगों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच देश की एक नेता के पास अकूत संपत्ति होने का खुलासा होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां देश के लोगों का भूखा मरना पड़ा रहा है, वहीं देश के नेताओं के पास खजाना भरा पड़ा है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 08, 2024 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें