Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रेन में सवार दूसरे यात्री को ट्रेन से नीचे फेंकने की कोशिश करता है। ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों की ओर से हस्तक्षेप के बाद मामला शांत होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंबई मैटर्स नाम के पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो शख्स ट्रेन के दरवाजे पर खड़े दिख रहे हैं। इसी दौरान दोनों यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ जाती है। थोड़ी देर बाद एक शख्स, ट्रेन में सवार दूसरे यात्री को ट्रेन से नीचे की ओर धक्का देने की कोशिश करता है। गिर रहा यात्री बड़ी मुश्किलों से खुद को बचाता है। इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोग दोनों को समझाने लगते हैं।
Commuter Fights inside speeding #MumbaiLocal trains that too near the Open Doors (Gate) is very very Risky.
Whenever the much promised conversion of all the Mumbai local trains into AC Local trains (with doors) happens, commuters can fight in cool comfort without sweating &… pic.twitter.com/d8KCxYc9Np
---विज्ञापन---— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) October 11, 2023
यूजर्स बोले- जरा सी चूक से जा सकती थी जान
मुंबई लोकल ट्रेन के वायलर वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जरा सी चूक यात्री की जान पर भारी पड़ सकती थी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुंबई लोकल ट्रेन में ये आम बात है।
मुंबई लोकल ट्रेन में महिलाओं के थप्पड़ का वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले हाल ही में मुंबई लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच थप्पड़ मारे जाने और झड़प का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दो महिला किसी बात पर झगड़ती दिख रही थीं। मुंबई के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली मेट्रो में भी अजीब हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो महिलाएं सीट को लेकर झगड़ती दिखीं थीं। बुधवार को भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स मेट्रो के फ्लोर पर घुटनों के बल बैठा दिखता है। शख्स इस दौरान कोई ड्रिंक पी रहा होता था। थोड़ी देर में वो एक लड़की के मुंह पर ड्रिंक डालता दिखता है। ये कपल दो से तीन-बार ऐसा करते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।