Most tattooed woman in the world: अकसर लोग दुनिया से अलग दिखने, विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अजब-गजब काम करते हैं। लोगों के अनोखे शौक उन्हें दुनिया के सामने एक अलग स्थान देते हैं। कुछ ऐसा ही शौक रखती हैं अमेरिका की 36 वर्षीय एस्पेरेंस लुमिनेस्का फ्यूरजिना, वह सेना में पूर्व मेडिकल ऑफिसर रही हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में फ्यूरजिना का नाम शरीर पर सबसे अधिक टैटू बनाने वाली महिला के रूप में दर्ज है।
शरीर के 99.98% हिस्से पर टैटू गुदवाए
फ्यूरजिना ने अपने शरीर के 99.98% हिस्से पर टैटू गुदवाए हुए हैं। वह अपने शरीर में 89 मॉडिफिकेशन करवा चुकी हैं। जानकारी के अनुसार फ्यूरजिना ने अपने हाथों, पैरों, सिर, जीभ, मसूड़ों, आंख की पुतली (केवल सफेद हिस्से) पर और प्राइवेट पार्ट पर भी टैटू बनावा रखे हैं।
ये भी पढ़ें: अभी भी प्रोसेसिंग में हैं 26 प्रतिशत ITR; क्या आपको भी नहीं मिला रिफंड? जानिए क्या है कारण
महिला ने दी अपने टैटू को ये ‘थीम’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्यूरजिना पूर्व में सेना में थीं। उनके टैटू को देखकर लोग उन्हें चलता-फिरता सुंदर कैनवास कहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बॉडी पर ‘अंधेरे को सुंदरता में बदलने’ की थीम पर टैटू बनवाए हैं।
जानकारी के अनुसार फ्यूरजिना ने 21 वर्ष की उम्र में अपने शरीर में टैटू बनवाना शुरू किया था।
मीडिया के पूछने पर फ्यूरजिना ने कहा कि शुरू में उन्हें थोड़ा डर जरूर लगा था, लेकिन सेना की ट्रेनिंग ने उन्हें एक मजबूत महिला बनाया है। उनका कहना था कि महिलाओं की ताकत और उनमें कुछ भी कर गुजरने की क्षमता से ऐसा संभव हो सका।
ये भी पढ़ें: Kolkata rape-murder case: संजय रॉय को डेड बॉडी के साथ संबंध बनाने की सनक, CBI ने किए चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र बंद किया तो खैर नहीं’, बॉम्बे हाईकोर्ट ने MVA को लगाई फटकार, सरकार को दी ये खुली छूट