---विज्ञापन---

खुद को मुसोलिनी का वारिस बताती हैं मोदी की फैन इटली की पहली महिला PM जॉर्जिया मेलोनी; जानिए इनकी लाइफ

नई दिल्‍ली: ‘हमारी सरकार, भारत के साथ संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। मेरा भरोसा है कि हम एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं अप्रूवल रेटिंग के मामले में पीएम मोदी की बराबरी कर पाऊंगी। पीएम मोदी तो दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं’। इन्हीं […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 15, 2023 12:47
Share :

नई दिल्‍ली: ‘हमारी सरकार, भारत के साथ संबंधों को और आगे बढ़ाएगी। मेरा भरोसा है कि हम एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं अप्रूवल रेटिंग के मामले में पीएम मोदी की बराबरी कर पाऊंगी। पीएम मोदी तो दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं’। इन्हीं बोलों की वजह से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी खूबसूरती के इंटरनेट मीडिया यूजर्स कायल हो गए हैं और अब मेलोनी को लेकर मीम्‍स, फोटो और वीडियो ने सोशल मीउिया पर हंगामा मचा रखा है। News 24 हिंदी इस महिला के बारे में आपको बता रहा है वो सब, जो आप जानना चाहते हैं…

चर्चित पॉलिटिशियन और इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री (पहले पत्रकार थीं) जॉर्जिया मेलोनी का जन्म 15 जनवरी 1977 को रोम में हुआ था। उनके पिता एक अकाउंटेंट थे। अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच बोलने में सक्षम और बेहद खूबसूरत करीब 46 वर्षीय जॉर्जिया मेलोनी की करीब 17 साल की एक बेटी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका पहुंचते ही महाभियोग में घिरे Joe Biden, ड्रग केस में दोषी ठहराया गया राष्ट्रपति का बेटा हंटर

खुद को इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की वारिस बतातीं जॉर्जिया मेलोनी सिर्फ 15 साल की थी, जब दूसरे विश्व युद्ध के बाद मुसोलिनी के समर्थकों द्वारा शुरू किए गए इटालियन सोशल मूवमेंट के यूथ विंग में वह शामिल हो गई थीं।  1998 से 2002 तक रोम प्रांत की पार्षद रहीं तो फिर यूथ एक्शन की अध्यक्ष बन गईं। इसी के साथ जॉर्जिया मेलोनी को साल 2008 में 31 साल की उम्र में बर्लुस्कोनी कैबिनेट में इटली की सबसे युवा मंत्री बनीं। 2012 में जॉर्जिया मेलोनी ने ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ के नाम से पार्टी के गठन में भूमिका निभाई। 2014 में वह पार्टी की प्रमुख बन गईं। जॉर्जिया मेलोनी  इसके बाद उन्‍होंने 2021 में ‘आई एम जॉर्जिया’ नामक किताब भी खासी चर्चा में रही।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कोकू इस्तामबुलोवा ने कहा अलविदा; जारों के पतन से USSR का विघटन तक की गवाह को बोझ लगती थी जिंदगी

यूक्रेन संघर्ष को लेकर रूस के खिलाफ ब्लॉक के प्रतिबंधों का पुरजोर समर्थन कर रही मेलोनी का कहना है कि उनका ध्यान सिर्फ इटली के राष्ट्रीय हितों पर है। इसके बाद अगस्त 2022 में उस वक्त विवादों में भी घिर गई थीं। हुआ यूं कि इटली में विभिन्न राजनैतिक पार्टियां 25 सितंबर 2022 को होने जनरल इलेक्शन के लिए प्रचार में जुटी हुई थी। उसी दौरान राइट विंग में प्रधानमंत्री पद की सबसे मजबूत दावेदार जॉर्जिया मेलोनी वोटिंग के करीब एक महीने पहले पीसेंजा शहर का एक रेप वीडियो पोस्ट कर डाला। उसमें एक अश्वेत व्यक्ति यूक्रेन की एक रिफ्यूजी महिला का रेप कर रहा है। वीडियो को शेयर करने के साथ मेलोनी ने ऐसी घटनाओं से सख्ती के साथ निपटने का दावा किया था। इसी के चलते वह विरोधी पार्टियों के निशाने पर आ गई।

दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ से चुनाव जीतकर जॉर्जिया मेलोनी की पहली प्रधानमंत्री बनीं। एलजीबीटी और फासीवादी होने के आरोपों के बावजूद वह बेहद कम समय में लोकप्रिय होने वाली नेता हैं। अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी न सिर्फ दिल्ली में जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) में आए ग्‍लोबल लीडर्स में शामिल थीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके बीते कई दिन से खासी चर्चा में हैं।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 15, 2023 12:46 PM
संबंधित खबरें