मेक्सिको के पश्चिमी राज्य मिचोआकान के उरुआपन शहर के मेयर कार्लोस मंजो की बीते शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना एक ऐसे इलाके में हुई है, जो लंबे समय से हिंसा और संगठित अपराध की चपेट में रहा है. राष्ट्रीय सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, कार्लोस मंजो को शहर के केंद्र में डेड ऑफ द डेड (मृतकों का दिन) समारोह के दौरान निशाना बनाया गया. घटना के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक हमलावर मौके पर ही मारा गया.
बताया जाता है कि मिचोआकान राज्य में वर्षों से पावरफुल ड्रग कार्टेल सक्रिय हैं, जो किसानों से जबरन वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं. मेयर मंजो सितंबर 2024 में इस पद पर नियुक्त हुए थे और कभी-कभार खुद भी सुरक्षा पेट्रोलिंग के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर सड़कों पर उतरते थे. मंजो अक्सर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते थे. इसी हफ्ते मिचोआकान के किसान नेता और अपराधियों की वसूली के विरोधी बर्नार्डो ब्रावो की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मेक्सिको में पिछले दो दशकों से जारी ड्रग्स से जुड़ी हिंसा और अपराध के चलते कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों की, खास तौर से मेयरों की, हत्या की जा चुकी है. सिर्फ बीते महीने भी मध्य मेक्सिको के पिसाफ्लोरेस शहर के मेयर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. इसी साल जून में दक्षिणी मेक्सिको में भी हथियारबंद बदमाशों ने मेयर के कार्यालय में घुसकर उन्हें और उनके एक कर्मचारी को मार डाला, जबकि अगले ही दिन देश के पश्चिमी हिस्से में एक अन्य मेयर और उनके पति की भी हत्या कर दी गई थी.










