---विज्ञापन---

लतीफ..कुद्ददूस..कैसर और अब रहीमुल्ला, Pakistan में एक-एक कर ऊपर पहुंच रहे ‘दुश्मन’

Maulana Rahimullah Tariq shot dead in Pakistan: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का करीबी माने जाने वाले मौलाना रहीमुल्ला तारीक को मौत के घाट उतार दिया गया है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 13, 2023 13:12
Share :
rahimullah tariq
पाकिस्तान में एक-एक करके हो रहे दुश्मन ढेर

Maulana Rahimullah Tariq shot dead in Pakistan: पाकिस्तान में एक-एक करके भारत के दुश्मन ढेर हो रहे हैं। ताजा घटना में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का करीबी माने जाने वाले मौलाना रहीमुल्ला तारीक को मौत के घाट उतार दिया गया है। मौलाना भारत के खिलाफ एक रैली में जहर उगलने के लिए जा रहा था, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया।

ये भी पढ़े: कौन था अकरम गाजी

---विज्ञापन---

सभा को संबोधित करने जा रहा था मौलाना रहीमुल्ला

मौलाना रहीमुल्ला मसूद अजहर का करीबी था और वो अक्सर भारत के खिलाफ बयानबाजी करता रहता था। पुलिस के मुताबिक कराची के ओरंगी शहर में एक सभा के संबोधित करने के दौरान उसे भून दिया गया। पाकिस्तान में इस साल की शुरुआत से टारगेट किलिंग का दौर चल रहा है। अभी तक करीब 12 दुश्मनों को अज्ञात हमलावर ढेर कर चुके हैं।

ये भी पढ़े: आतंकियों की कब्रगाह बना पाकिस्तान

भारत विरोधी जलसे में शामिल होने से पहले अज्ञात लोगों ने किया हमला

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, कराची के ओरंगी टाउन में आयोजित किए गए एक भारत विरोधी जलसे में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस दौरान मौलाना रहीमुल्ला भी उसी जलसे में शामिल होने के लिए जा रहा था कि अचानक अज्ञात हमलावरों ने मौलाना रहीमुल्ला पर गोलियां चला दी। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी में मरने वाले की पहचान मौलाना रहीमुल्ला तारिक के रूप में हुई है। वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि ये घटना टारगेट किलिंग की ओऱ इशारा करती है।

इस साल अब तक 12 ढेर

पाकिस्तान में टारगेट किलिंग का एक अलग ही दौर चल रहा है। इस साल अब तक 12 लोग ऊपर पहुंच चुके हैं। इत्तेफाक यह है कि ये सभी भारत के खिलाफ जहर उगलते थे या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। इस महीने इस तरह की यह तीसरी हत्या है। 10 नवंबर को अकरम गाजी को मार दिया गया जबकि पांच नवंबर को लश्कर कमांडर ख्वाजा शाहिद का कटा हुआ सिर एलओसी के पास मिला।

HISTORY

Written By

Hemendra Tripathi

First published on: Nov 13, 2023 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें