वेनेजुएला पर अमेरिका के सैन्य हमले को लेकर भारत की पहली प्रतिक्रिया आई है. भारत ने वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा को समर्थन देने की बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता जरूरी है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर वेनेजुएला संकट पर चिंता जाहिर की और कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय का बयान शेयर किया है. बयान में कहा गया है, ‘वेनेजुएला की मौजूदा हालात चिंताजनक है. भारत करीब से पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा के प्रति भारत अपना समर्थन दोहराता है. हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील करते हैं.’
साथ ही कहा कि वेनेजुएला की राजधानी काराकास स्थित भारतीय दूतावास भारतीयों के संपर्क में है और हर संभव मदद की जा रही है.
Press Release on recent developments in Venezuela ⬇️
🔗 https://t.co/PrU0nIRLiQ pic.twitter.com/jVBI5TcGMV---विज्ञापन---— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 4, 2026
बता दें, शनिवार तड़के अमेरिकी सैनिकों ने वेनेजुएला में घुसकर हमला किया था. हमले के बाद वे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर अमेरिका ले गए. अमेरिका में मादुरो को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि मादुरो के खिलाफ न्यूयार्क में मुकदमा चलेगा.
काराकास में हुए अमेरिकी हमले के बाद शहर के बड़े हिस्से में बिजली गुल है. क्योंकि हमले में पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा शहर के एयरपोर्ट और देश के सबसे बड़े एयरबेस को भी निशाना बनाया गया था.










