---विज्ञापन---

दुनिया

यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट, मेट्रो और हवाई सेवाएं ठप, मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट पर बड़ा असर

Massive Power Outage: यूरोप के कई देशों में अचानक भीषण बिजली संकट होने से हाहाकार मच गया है। स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट के कारण हवाई सेवाओं से लेकर मेट्रो तक का संचालन ठप हो गया है। मैड्रिड में चल रहे वार्षिक क्ले-कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट, मैड्रिड ओपन पर भी इसका असर पड़ा है। यूरोपीय देशों की बड़ी आबादी अंधेरे में डूब गई है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 28, 2025 19:33
Spain and Portugal hit by massive blackouts
स्पेन और पुर्तगाल में ब्लैकआउट।

यूरोप के कई देशों से सोमवार को ब्लैकआउट की खबर सामने आई है। स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ब्लैकआउट की वजह से महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में व्यवधान पैदा हुआ है। बिजली कटने से हवाई और मेट्रो सेवाएं ठप हो गई हैं। मैड्रिड से लेकर लिस्बन तक बड़ी आबादी अंधेरे में डूब गई है। इससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस आपात स्थिति से निपटने के लिए तुरंत प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं। साथ ही इसकी वजह की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि ये एक साइबर हमला भी हो सकता है। प्रभावित शहरों में मैड्रिड, बार्सिलोना, लिस्बन, सेविले और पोर्टो जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्र शामिल हैं।

ब्लैकआउट का बड़ा असर

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बिजली कटौती के कारण कई सेवाएं, ट्रेन स्टेशन और हवाई अड्डे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। स्पेन के यातायात प्राधिकरण डीजीटी ने नागरिकों से कहा है कि बिजली कटौती के कारण जब तक आवश्यक न हो, वे अपनी गाड़ियों का उपयोग न करें। ट्रैफिक लाइट्स बंद हो गईं और मेट्रो सेवाएं थम गई हैं, जिससे सड़कों पर अव्यवस्था का माहौल है। अस्पतालों में बैकअप जनरेटर के सहारे जरूरी सेवाओं को चलाया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने अस्पताल स्टाफ से कंप्यूटर बंद करने और बिजली की बचत के अन्य उपाय करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्पेन में स्थिति को संभालने के लिए संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। स्पैनिश रेडियो स्टेशनों ने बताया कि मैड्रिड के भूमिगत हिस्से को खाली कराया जा रहा है। कैडर सेर रेडियो स्टेशन ने बताया कि मैड्रिड शहर के केंद्र में ट्रैफिक जाम था क्योंकि ट्रैफिक लाइटें काम नहीं कर रही थीं।

---विज्ञापन---

नेशनल ग्रिड ऑपरेटर ने दी ये जानकारी

स्पेन की पावर ग्रिड ऑपरेटर कंपनी ‘रेड इलेक्ट्रिका’ ने ब्लैकआउट की पुष्टि करते हुए बताया कि यह समस्या देश को प्रभावित कर रही है। सरकार और ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका आउटेज के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्पेनिश ऑपरेटर ने एक्स पर कहा कि ‘बैकअप योजनाएं बनाई गई हैं। यह एक व्यापक यूरोपीय समस्या है। पूरे देश में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेक्टर कंपनियों के साथ मिलकर कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।’ इसके अलावा पुर्तगाल के ग्रिड ऑपरेटर ‘ई-रेडेस’ ने भी बताया कि यह संकट यूरोपीय पावर ग्रिड में आई समस्या के कारण उत्पन्न हुआ है।

‘रेड इलेक्ट्रिका’ ने यह भी जानकारी दी है कि देश के उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में बिजली की बहाली का काम शुरू हो चुका है। कंपनी ने इसे ‘एक अहम कदम’ बताया और कहा कि पूरी बहाली की दिशा में तेजी से काम जारी है।

मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट पर भी पड़ा असर

मैड्रिड में ट्रैफिक लाइट्स बंद हो गईं, जिससे सड़क यातायात में भारी परेशानी हुई। वहीं, अंडरग्राउंड रेलवे सिस्टम के कुछ हिस्सों को खाली कराया गया है। इस दौरान मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मैच को बीच में रोकना पड़ा, जिससे ब्रिटिश खिलाड़ी जैकब फर्नले समेत कई खिलाड़ियों को कोर्ट छोड़ना पड़ा। अचानक बिजली जाने के चलते स्कोरबोर्ड और कोर्ट कैमरों ने भी काम करना बंद कर दिया। स्पेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर आरटीवीई ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे देश के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई, जिससे उसका न्यूज रूम, मैड्रिड स्थित स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशन अंधेरे में डूब गए।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 28, 2025 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें