---विज्ञापन---

दुनिया

बेरूत में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को दोबारा दफनाया गया, आसमान में मंडराए इजराइली फाइटर जेट्स

Hezbollah leader Hassan Nasrallah: हिजबुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरल्लाह को बेरूत के कैमिली चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इजरायल ने नसरल्लाह को पिछले साल 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मार गिराया था।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 23, 2025 23:23
Hezbollah leader Hassan Nasrallah funeral
हसन नसरल्लाह को बेरूत के सिटी स्टेडियम में दी गई अंतिम विदाई।

Hassan Nasrallah Funeral: हिजबुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरल्लाह को करीब 5 महीने बाद रविवार को बेरूत के कैमिली चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अंतिम विदाई दी गई। इजराइल ने नसरल्लाह को 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मार गिराया था। इसके बाद हसन नसरल्लाह को पहली बार 4 अक्टूबर को ईरान में दफनाया गया था। उस वक्त ये जानकारी सामने आई थी कि उसे किसी सीक्रेट जगह पर दफनाया गया है। हालांकि, अब उसे दक्षिणी बेरूत के एयरपोर्ट रोड के पास दफनाने की जानकारी सामने आई है। जब नसरल्ला को पहली बार दफनाया गया, उस वक्त ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह चीफ की याद में नमाज पढ़ी थी। रविवार को नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में ताबूत को वाहनों पर रखकर स्टेडियम लाया गया। ताबूत को पीले रंग के कपड़े में लपेटा गया था।

हसन नसरल्लाह को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़

बेरूत में हजारों की संख्या में शोक संतप्त लोग हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को अंतिम विदाई देने के लिए जमा हुए। अंतिम संस्कार हिज्बुल्लाह के नियंत्रण वाले दक्षिणी बेरूत में 55,000 लोगों की क्षमता वाले कैमिल चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में हुआ। स्टेडियम में उपस्थित लोग हिजबुल्लाह के झंडे और हसन नसरल्लाह की तस्वीरें लेकर आए थे।

---विज्ञापन---

हिजबुल्लाह नेता ने खाई कसम

अंतिम संस्कार में मौजूद हिजबुल्लाह के महासचिव शेख नईम कासिम (Naim Qassem) ने नसरल्लाह के रास्ते पर चलने की कसम खाई। स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शेख कासिम ने कहा, ‘हम हर वादे का पालन करेंगे और शहीद सैय्यद हसन नसरल्लाह के रास्ते पर चलते रहेंगे। भले ही हम सभी मारे जाएं। लेकिन, हम अपने दुश्मनों की कैद मौजूद अपने लोगों को नहीं भूलेंगे। उन्हें छुड़ाने के लिए दुश्मन पर हर संभव दबाव डालेंगे।’ नसरल्लाह को ऐतिहासिक, असाधारण, इस्लामी नेता और दुनिया भर में उत्पीड़ित लोगों के लिए स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में श्रद्धांजलि दी गई।

अंतिम विदाई में ईरान और क्षेत्रीय सहयोगी रहे उपस्थित

हसन नसरल्लाह की अंतिम विदाई में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची (Abbas Araqchi), इराकी शिया राजनेता और मिलिशिया कमांडर और यमन के हौथियों के प्रतिनिधिमंडल सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुईं। उनकी उपस्थिति ने पिछले साल इजराइल के साथ युद्ध के बाद अपनी कमजोर स्थिति के बावजूद हिज्बुल्लाह के क्षेत्रीय गठबंधनों को रेखांकित किया।

इस वजह से टाल दिया गया था अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसन नसरल्लाह का दफन तब तक के लिए टाल दिया गया था जब तक कि अमेरिका समर्थित युद्धविराम के तहत इजरायली सेनाएं दक्षिणी लेबनान के कुछ हिस्सों से वापस नहीं चली जाती। हालांकि, रविवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इजरायली एयरस्ट्राइक जारी रही। अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर फाइटर जेट्स कम ऊंचाई पर उड़ते रहे। वहीं, भीड़ ने ‘इजरायल की मौत’ के नारे लगाकर जवाब दिया।

इजराइली सेना बोली- बेरूत के ऊपर हमारे फाइटर जेट्स

जब  हसन नसरल्लाह के ताबूत को स्टेडियम ले जाया जा रहा था, तो इजराइली सेना के चार F-16 फाइटर जेट्स स्टेडियम के ऊपर उड़ते दिखाई दिए। वहीं, इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘आज नसरल्लाह को दफनाया जाएगा। दुनिया बेहतर जगह बन गई है। इजराइल ने एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि बेरूत के आसमान में हमारे फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी।’

 

‘वायुसेना के विमान इजरायल के दुश्मनों को सीधा संदेश दे रहे थे’

इजरायली रक्षामंत्री ने इस पूरी घटना पर बयान जारी कर कहा कि हमारी वायुसेना के विमान इजरायल के दुश्मनों को सीधा संदेश दे रहे थे। मीडिया से बात करते हुए रक्षामंत्री काट्ज ने कहा कि हसन नसरल्लाह के अंतिम विदाई के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमान उड़ान भर रहे थे। यह विमान उन सभी लोगों को सीधा संदेश दे रहे थे कि इजरायल को बर्बाद करने का सपना देखने वाले और धमकी देने वालों का क्या हाल होता है। काट्ज ने एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जो कोई भी इजरायल को नष्ट करने की धमकी देता है और इजरायल पर हमला करता है तो उसका अंत निश्चित है। आपको अंत्येष्टि करने में विशेषता हासिल होगी और हम जीत में विशेषता हासिल करेंगे।’

हिजबुल्लाह ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से आने की अपील की थी

कैमिली चामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम स्टेडियम की क्षमता 50 हजार लोगों की है। नसरल्लाह की अंतिम विदाई में 65 देशों से लगभग 800 हस्तियां शामिल हुईं। इसमें कई शिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ-साथ ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बगैर गालिबाफ भी शामिल रहे। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्से से हजारों हिजबुल्लाह समर्थक पहुंचे। हिजबुल्लाह इस अंत्येष्टि के जरिए दुनियाभर में अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहता है। इसलिए संगठन के नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों से आने की अपील की थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 23, 2025 11:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें