Mali Bus Blast: माली में एक बस में जोरदार धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 53 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, धमाका जिहादी हिंसा के गढ़ कहे जाने वाले मोप्ती इलाके में हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, मोप्ती इलाके में शुक्रवार तड़के बांदियागरा और गौंडका के बीच यात्री बस में धमाका हो गया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने 10 यात्रियों की मौत और कई गंभीर रूप से घायलों की की सूचना दी थी।
अभी पढ़ें – Pakistan: पाकिस्तान के कराची में यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 21 लोग जिंदा जले
A bus blast in Mali has killed at least 11 people and injured dozens more, according to a hospital source. The bus hit an explosive device in the Mopti area, known as a hotbed for jihadist violence: AFP
— ANI (@ANI) October 14, 2022
स्थानीय बांदियागरा यूथ एसोसिएशन के मौसा हाउससेनी ने कहा कि हमने अभी नौ शवों को क्लिनिक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बता दें कि माली लंबे समय से एक जिहादी विद्रोह से जूझ रहा है। विद्रोह में अब तक हजारों लोगों की जान गई है, जबकि सैकड़ों लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा है।
अभी पढ़ें – पाकिस्तान: कराची में चलती बस में लगी आग,18 लोग जिंदा जले, कई घायल
माली मिनुस्मा में संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक रिपोर्ट में पाया गया कि एक जनवरी से 31 अगस्त तक आईईडी से 72 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकांश सैनिक हैं।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें