Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार रात को आत्मघाती हमला हुआ। यह हमला एक पुलिस वैन पर किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SSP मसूद बंगश ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अंतर्गत रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस मोबाइल वैन पर हमला किया है।’ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसकी रिपोर्ट मांगी है।
पुलिसकर्मियों पर हमला
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, जिसके लिए उनकी वैन पर विस्फोट किया गया। इसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। इस हमले की जानकारी एक पुलिस अधिकारी की तरफ से दी गई है। हमले पर मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने इसकी निंदा करते हुए पूरी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, उन्होंने हमले में मारे गए दोनों पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि ‘रक्षकों पर हमला करना निंदनीय और कायराना काम है, लेकिन ऐसे कायराना हमलों से पुलिस का मनोबल नहीं गिरेगा।’
ये भी पढ़ें: ब्रह्मोस मिसाइल खुद ही दुश्मन को ढूंढ करती है तबाह, 1998 से डॉ. अब्दुल कलाम से जुड़ी है कहानी
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव
भारत-पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल से ही तनाव चल रहा है, क्योंकि इस दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई। उसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी। तभी से दोनों देशों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी भी हो रही है। हालांकि, पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत पर हमले की कोशिश कर चुका है, जिसमें वह नाकाम रहा। आज दोनों देशों के बीच इस तनाव को लेकर बातचीत होने वाली है।
ये भी पढ़ें: जनाजे की नमाज में दिखा मौलवी निकला आतंकवादी, रिश्तेदार बताकर फंसी पाकिस्तान की सेना