Vijayadashami 2023: विजयदशमी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। इस बीच कनाडा में आतंकी संगठन खालिस्तान के आतंकी इसमें व्यवधान डालने की फिराक में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में खालिस्तानी संगठन इस त्योहार में खलल डालने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खालिस्तान समर्थक हिंदुओं को दशहरा स्थल तक नहीं जाने देने की योजना बना रहे हैं और उन्हें रोकने की कोशिश में हैं। आज कनाडा के सरे में हिंदू समुदाय द्वारा विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। खालिस्तानी संगठन इसमें खलल डालने की प्लानिंग कर रहे हैं।
समाचार वेबसाइट न्यूज़ 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि खालिस्तान समर्थक लोग और ग्रुप दशहरा के आयोजन स्थल पर हिंदुओं के प्रवेश को रोकने के लिए बड़े वाहन लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि,’पता चला है कि खालिस्तान समर्थक लोग उन प्रदर्शनकारियों को भी लाएंगे जो 28 अक्टूबर को होने वाले जनमत संग्रह में शामिल होने के लिए सरे में एकत्रित हुए हैं।”
ये भी पढ़ें-Israel-Hamas War: ‘ईरान को धरती से मिटा देंगे’, इजराइल के मंत्री की बड़ी चेतावनी
ट्रूडो के आरोपों के बाद रिश्तों में कड़वाहट
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा दिए गए बयान के बाद से कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में कड़वाहट आई है। ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल हैं। वहीं भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया था। ट्रूडो के आरोपों के बाद से कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों देशों ने राजनयिकों को वापस जाने को कहा। दोनों देशों के रिश्ते इस वक्त काफी खराब हो गए हैं। हालांकि ट्रूडो के बयान और भारत से रिश्ते खराब करने को उनके ही देश के कई नेता गलत बता रहे हैं।