---विज्ञापन---

‘नहीं संभाल सकते, कंट्रोल खो चुका…’, क्रैश होने से पहले क्या बोला अजरबैजान एयरलाइन का पायलट?

World News in Hindi: अजरबैजान एयरलाइनर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पूरी तरह नियंत्रण खो चुका था। पायलट और ग्राउंड कंट्रोल स्टाफ की बातचीत का ब्योरा सामने आया है। इस हादसे के बाद रूस पर आरोप लगे थे कि उसकी मिसाइल की वजह से विमान गिरा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 27, 2024 00:00
Share :
World news

World Latest News: अजरबैजानी एयरलाइनर का विमान गिरने के बाद एक टेलीग्राम चैनल ने दावा किया था कि गलती से रूसी मिसाइल ने विमान को निशाना बनाया था। विमान को Pantsir-S1 नामक मिसाइल ने हिट किया था, जो सतह से हवा में मार करती है। यह टेलीग्राम चैनल पहले भी रूसी सुरक्षा सेवाओं को लेकर दावे करता रहा है। इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अब IrishStar की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार VChK-OGPU नाम के चैनल ने दावा किया है कि रूस ने इस विमान को यूक्रेन का ड्रोन समझकर हमला किया। जिसके बाद पैंटिर-एस1 मिसाइल इसके ऊपर दागी गई। हालांकि अभी मामले की पुष्टि होनी बाकी है।

यह भी पढ़ें:हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद स्कूल प्रबंधक को क्लीन चिट; पुलिस ने किसको माना कातिल?

---विज्ञापन---

आयरिशस्टार के अनुसार वास्तव में इस हादसे के पीछे हवाई रक्षा सिस्टम का हाथ है। हो सकता है कि मिसाइल बिल्कुल विमान के पास फटी हो। रिपोर्ट के अनुसार हमला ग्रोज्नी में हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में लगभग 18 किलोमीटर उत्तर में नौरस्की जिले के पास होने का दावा किया गया है। उस समय विमान लगभग 2400 मीटर [7875 फीट] की ऊंचाई पर था। हालांकि न्यूज24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। चैनल का दावा है कि न तो विमान से कोई पक्षी टकराया, न ही मिसाइल ने हिट किया, बल्कि उसके छर्रों से नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में बेटा ही निकला पिता का कातिल, फावड़े से काटकर की थी हत्या; सामने आई ये वजह

---विज्ञापन---

विमान के पायलट और ग्राउंड स्टाफ के बीच विमान गिरने से पहले बातचीत हुई थी। जिसमें पायलट ने संभवत: हादसे के पीछे पक्षी टकराने को कारण माना था। लेकिन ऐसा नहीं था। पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच बातचीत में सुबह लगभग 8 बजकर 12 मिनट पर जीपीएस में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। पायलटों ने बाकू में प्रस्थान हवाई अड्डे पर लौटने के लिए संचालन (Vectoring) में मदद मांगी थी। 8:16 पर पायलट ने कहा कि कॉकपिट से पक्षी टकराया है। ग्राउंड कंट्रोल ने जवाब दिया कि AXY8243 हम लोग आपकी बात को समझ रहे हैं।

37 मिनट के लिए रडार से गायब रहा विमान

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शुरू में पायलट ने बाकू लौटने की कोशिश की। लेकिन बाद में पायलट ने अपना विमान दक्षिणी रूस में मिनरलनी वोडी हवाई अड्डे की ले जाना शुरू किया। ग्राउंड कंट्रोल स्टाफ ने पायलट को हिदायत दी तो जवाब डरावना था। पायलट ने कहा कि कंट्रोल खो चुके हैं, अब विमान को नहीं संभाल सकते। 8:21 तक विमान पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका था। जिसके बाद यह रडार से भी 37 मिनट के लिए गायब हो गया। बाद में पता लगा कि अक्तौ के पास क्रैश हुआ है। विमान में 67 लोग सवार थे। बुधवार को विमान ने राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस में रूसी शहर ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरी थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 27, 2024 12:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें