World Latest News: अजरबैजानी एयरलाइनर का विमान गिरने के बाद एक टेलीग्राम चैनल ने दावा किया था कि गलती से रूसी मिसाइल ने विमान को निशाना बनाया था। विमान को Pantsir-S1 नामक मिसाइल ने हिट किया था, जो सतह से हवा में मार करती है। यह टेलीग्राम चैनल पहले भी रूसी सुरक्षा सेवाओं को लेकर दावे करता रहा है। इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अब IrishStar की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार VChK-OGPU नाम के चैनल ने दावा किया है कि रूस ने इस विमान को यूक्रेन का ड्रोन समझकर हमला किया। जिसके बाद पैंटिर-एस1 मिसाइल इसके ऊपर दागी गई। हालांकि अभी मामले की पुष्टि होनी बाकी है।
यह भी पढ़ें:हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद स्कूल प्रबंधक को क्लीन चिट; पुलिस ने किसको माना कातिल?
आयरिशस्टार के अनुसार वास्तव में इस हादसे के पीछे हवाई रक्षा सिस्टम का हाथ है। हो सकता है कि मिसाइल बिल्कुल विमान के पास फटी हो। रिपोर्ट के अनुसार हमला ग्रोज्नी में हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में लगभग 18 किलोमीटर उत्तर में नौरस्की जिले के पास होने का दावा किया गया है। उस समय विमान लगभग 2400 मीटर [7875 फीट] की ऊंचाई पर था। हालांकि न्यूज24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। चैनल का दावा है कि न तो विमान से कोई पक्षी टकराया, न ही मिसाइल ने हिट किया, बल्कि उसके छर्रों से नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में बेटा ही निकला पिता का कातिल, फावड़े से काटकर की थी हत्या; सामने आई ये वजह
विमान के पायलट और ग्राउंड स्टाफ के बीच विमान गिरने से पहले बातचीत हुई थी। जिसमें पायलट ने संभवत: हादसे के पीछे पक्षी टकराने को कारण माना था। लेकिन ऐसा नहीं था। पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच बातचीत में सुबह लगभग 8 बजकर 12 मिनट पर जीपीएस में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। पायलटों ने बाकू में प्रस्थान हवाई अड्डे पर लौटने के लिए संचालन (Vectoring) में मदद मांगी थी। 8:16 पर पायलट ने कहा कि कॉकपिट से पक्षी टकराया है। ग्राउंड कंट्रोल ने जवाब दिया कि AXY8243 हम लोग आपकी बात को समझ रहे हैं।
Bodies of victims seen at plane crash site in Kazakhstan.
“Aircraft faced severe GPS jamming…” –CBS News
The pilots sent a distress call around the time Russian air defense was responding to a Ukrainian drone attack.
The aircraft had 62 passengers and five crew on board.… https://t.co/aKgzaF9idL pic.twitter.com/ANrM2BAMic
— GeoTechWar (@geotechwar) December 25, 2024
37 मिनट के लिए रडार से गायब रहा विमान
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शुरू में पायलट ने बाकू लौटने की कोशिश की। लेकिन बाद में पायलट ने अपना विमान दक्षिणी रूस में मिनरलनी वोडी हवाई अड्डे की ले जाना शुरू किया। ग्राउंड कंट्रोल स्टाफ ने पायलट को हिदायत दी तो जवाब डरावना था। पायलट ने कहा कि कंट्रोल खो चुके हैं, अब विमान को नहीं संभाल सकते। 8:21 तक विमान पूरी तरह आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका था। जिसके बाद यह रडार से भी 37 मिनट के लिए गायब हो गया। बाद में पता लगा कि अक्तौ के पास क्रैश हुआ है। विमान में 67 लोग सवार थे। बुधवार को विमान ने राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस में रूसी शहर ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरी थी।