---विज्ञापन---

अरबों की प्रॉपर्टी दान करने वाले Prince Aga Khan कौन? जिन्होंने 88 की उम्र में ली आखिरी सांस

Prince Aga Khan Demise: पूर्तगाल में 88 साल की उम्र में इस्लामी मुस्लिमों के नेता आगा खान का निधन हो गया है। उन्हें महारानी एलिजाबेथ ने उपाधि दी थी और उन्हें उनकी उदारता के लिए जाना जाता है कि उन्होंने लोगों के लिए अपनी अरबों की प्रॉपर्टी डोनेट की थी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 5, 2025 15:21
Share :

Prince Aga Khan Passed Away: इस्माइली मुसलमानों के नेता आगा खान का निधन हो गया है। 88 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे हिज हाइनेस प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान VI और शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें इमाम थे। उन्होंने पुर्तगाल में आखिरी सांस दी। उनके 3 बेटे और बेटी है, लेकिन उन्होंने अपने उत्तराधिारी की घोषणा नहीं की थी।

आगा खान को 1957 में महारानी एलिजाबेथ द्वारा महामहिम की उपाधि से नवाजा गया था। उनके दादा आगा खान तृतीय द्वारा 1300 साल पुराने राजवंश का उत्तराधिकारी नामित करने के 2 सप्ताह बाद ही उन्हें महारानी द्वारा यह उपाधि दे दी गई थी। आगा खान इसलिए भी लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने घर, स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए अपनी अरबों की प्रॉपर्टी डोनेट कर दी थी तो आइए आगा खान के बारे में विस्तार से जानते हैं…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 05, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें