---विज्ञापन---

जापान मिलिट्री का Black Hawk हेलिकॉप्टर लापता, सवार थे 10 क्रू मेंबर, PM किशिदा बोले- सर्च ऑपरेशन जारी

Japan Black Hawk helicopter: जापानी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर गुरुवार को लापता हो गया। इस पर 10 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टी की खोज में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पीएम फुमियो किशिदा भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रक्षा मंत्रालय जांच कर रहा है। पीएम ने दावा किया है कि सभी क्रू […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 7, 2023 12:14
Share :
Japan, Japan Army, Black Hawk helicopter
Japan army helicopter

Japan Black Hawk helicopter: जापानी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर गुरुवार को लापता हो गया। इस पर 10 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टी की खोज में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पीएम फुमियो किशिदा भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रक्षा मंत्रालय जांच कर रहा है। पीएम ने दावा किया है कि सभी क्रू मेंबर्स को बचा लिया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ब्लैक हॉक चॉपर (UH-60JA) एक ट्रेनिंग ड्रिल पर था। गुरुवार शाम मियाको आइलैंड पर अचानक रडार से लापता हो गया। यह इलाका ताइवान के करीब है। चीन के फाइटर जेट्स इस इलाके में अक्सर उड़ान भरते रहते हैं।

---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: चीन पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, शी जिनपिंग से मुलाकात की

नेवी और कोस्ट गाड्स खोजबीन में जुटे

लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में चार विमानों को लगाया गया है। लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कोस्ट गार्ड्स को तेल और मलबे के निशान मिले हैं, जो लापता हेलिकॉप्टर के हो सकते हैं, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि करने से इंकार कर दिया।

और पढ़िए – अमेरिकी राज्य अर्कासस के पूर्व गवर्नर आसा हचिंसन लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, ट्रंप पर दिया बड़ा बयान

उड़ान के एक घंटे बाद रडार से हुआ लापता

जापानी सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू पर कुमामोटो प्रान्त में एक बेस का है। वह निगरानी मिशन पर मियाको द्वीप का दौरा कर रहा था। हेलीकॉप्टर मियाको द्वीप पर बेस से उड़ान भरने के एक घंटे बाद रडार से गायब हुआ है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 06, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें