Japan Black Hawk helicopter: जापानी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर गुरुवार को लापता हो गया। इस पर 10 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टी की खोज में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पीएम फुमियो किशिदा भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रक्षा मंत्रालय जांच कर रहा है। पीएम ने दावा किया है कि सभी क्रू मेंबर्स को बचा लिया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ब्लैक हॉक चॉपर (UH-60JA) एक ट्रेनिंग ड्रिल पर था। गुरुवार शाम मियाको आइलैंड पर अचानक रडार से लापता हो गया। यह इलाका ताइवान के करीब है। चीन के फाइटर जेट्स इस इलाके में अक्सर उड़ान भरते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: चीन पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, शी जिनपिंग से मुलाकात की
Japan's coast guard says it is searching for a missing military helicopter carrying 10 crew members, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) April 6, 2023
---विज्ञापन---
नेवी और कोस्ट गाड्स खोजबीन में जुटे
लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में चार विमानों को लगाया गया है। लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कोस्ट गार्ड्स को तेल और मलबे के निशान मिले हैं, जो लापता हेलिकॉप्टर के हो सकते हैं, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि करने से इंकार कर दिया।
और पढ़िए – अमेरिकी राज्य अर्कासस के पूर्व गवर्नर आसा हचिंसन लड़ेंगे राष्ट्रपति का चुनाव, ट्रंप पर दिया बड़ा बयान
उड़ान के एक घंटे बाद रडार से हुआ लापता
जापानी सेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू पर कुमामोटो प्रान्त में एक बेस का है। वह निगरानी मिशन पर मियाको द्वीप का दौरा कर रहा था। हेलीकॉप्टर मियाको द्वीप पर बेस से उड़ान भरने के एक घंटे बाद रडार से गायब हुआ है।