Italy Pakistani Girl Sanam Abbas Honour Killing Case: इटली में मंगलवार को स्थानीय अदालत ने पाकिस्तानी दंपत्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 18 साल की बेटी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने अरेंज मैरिज करने से मना कर दिया। पाकिस्तानी दंपति की बेटी का नाम सनम अब्बास था उसकी उम्र 18 साल थी। सनम की मां फिलहाल पाकिस्तान में छिपी है वहीं उसके पिता इटली की जेल में बंद है।
यह भी पढ़ेंः रूसी सैनिकों की आंखों से निकल रहा खून, माउस बुखार से बेहाल हुई आर्मी
स्थानीय न्यूज चैनल की माने तो सनम अब्बास का परिवार 2016 में इटली के नोवेलरा में रहने आया था। समन अब्बास यहां के स्कूल में पढ़ती थी। अप्रैल 2021 वो अचानक गायब हो गई। सनम के गायब होने की पहली खबर उसके ब्वाॅयफ्रेंड ने पुलिस को दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और मामले की छानबीन करने लगी। इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला। इस फुटेज में सनम और उसके फैमिली के सदस्य नजर आ रहे थे। इसके अलावा उनके साथ तीन और लोग भी थे उनमें से एक के हाथ में फावड़ा था।
पुलिस ने ब्वाॅयफ्रेंड की शिकायत पर शुरू की जांच
जांच में सामने आया कि सनम के पिता उसकी शादी 2020 में उनके किसी रिश्तेदार कराना चाहते थे। लेकिन सनम यह शादी नहीं करना चाहती थी। इसके बाद वह घर से फरार हो गई और एक शेल्टर होम में जाकर रहने लगी। जब उसके पिता को यह बात पता चली तो वे उसे मनाकर फिर घर ले आए। इसके बाद वो अचानक लापता हो गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के कारण शक की सुई उसके परिवार की ओर गई।
Italy court jails Pakistani couple for their entire life as they killed their 18-year-old daughter Saman Abbas in the name of “honor killing”.
Find more details about this case at TabloidPK! ⤵️https://t.co/78R8PcCGDy#italy #SamanAbbas #honorkilling #ShadabKhan #ImranRiazKhan pic.twitter.com/FADVquty2x
— TabloidPK (@tabloidpk) December 20, 2023
ऐसे खुला हत्या का राज
पुलिस ने सनम के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का सच सामने आया। पुलिस ने नवंबर 2022 में उसका शव घर से कुछ ही दूर बरामद किया था। पुलिस ने दफनाए गए सनम केे शव को बाहर निकाला और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। इसके बाद रिपोर्ट में सामने आया कि सनम की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
Parents and uncle convicted of "honor killing" Pakistani teen in Italy for refusing arranged marriagehttps://t.co/UNV7sx2Wfc
— Qadeer Anwar (@qadeer26538) December 19, 2023
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सनम पिता और चाचा को अरेस्ट कर लिया। हत्या के आरोप में स्थानीय अदालत ने शााबर और नाजिया को उम्रकैद और उसके चाचा को 14 साल जेल की सजा सुनाई। वहीं सनम की मां नाजिया सजा से बचने के लिए पाकिस्तान में रह रही है।