---विज्ञापन---

इटली के वेनिस में पुल से गिरी बस, आग लगने से 2 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

Italy Bus Accident Carrying Tourists Falls From Venice Overpass: इटली के वेनिस में पर्यटकों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में 2 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार पर्यटकों को कैंप […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 3, 2024 18:54
Share :
Italy Bus Accident Carrying Tourists Falls From Venice Overpass

Italy Bus Accident Carrying Tourists Falls From Venice Overpass: इटली के वेनिस में पर्यटकों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में 2 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार पर्यटकों को कैंप ग्राउंड ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बस उत्तरी इटली में वेनिस के पास हादसे की शिकार हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हुए बस हादसे में 18 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मेस्त्रे जिले में जा रही बस अचानक सड़क से उतर गई और अनियंत्रित होकर रेलवे लाइनों के करीब गिर गई। फिलहाल, हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है।
Coach crashed off a flyover in Mestre near Venice

वेनिस शहर के पार्षद रेनाटो बोरासो ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर 40 साल का शख्स बीमार था। आशंका जताई जा रही है कि बीमार होने की वजह से वो बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे में बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बोरासो ने स्काई इटालिया टेलीविजन को बताया कि बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे बस पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक, बस में सवार पर्यटकों में से पांच यूक्रेनियन थे और एक जर्मन था। वहीं, फ्रांस और क्रोएशिया के यात्री भी बस में सवार थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे की शिकार बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने कई शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

---विज्ञापन---

बता दें कि पिछले कुछ साल में इटली में कई भयानक बस हादसे हुए हैं। इससे पहले 2017 में, हंगरी के छात्रों को ले जा रही एक बस में सवार 16 लोगों की उत्तरी शहर वेरोना के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि 2013 में दक्षिणी इटली में एक बस के पुल से गिर जाने से 40 लोगों की मौत हो गई थी।

(https://rentalsfloridakeys.com/)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 04, 2023 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें