Italy Bus Accident Carrying Tourists Falls From Venice Overpass: इटली के वेनिस में पर्यटकों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में 2 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार पर्यटकों को कैंप ग्राउंड ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बस उत्तरी इटली में वेनिस के पास हादसे की शिकार हो गई।
वेनिस शहर के पार्षद रेनाटो बोरासो ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर 40 साल का शख्स बीमार था। आशंका जताई जा रही है कि बीमार होने की वजह से वो बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे में बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
बोरासो ने स्काई इटालिया टेलीविजन को बताया कि बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे बस पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गई। बस के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार पर्यटकों में से पांच यूक्रेनियन थे और एक जर्मन था। वहीं, फ्रांस और क्रोएशिया के यात्री भी बस में सवार थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे की शिकार बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने कई शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
बता दें कि पिछले कुछ साल में इटली में कई भयानक बस हादसे हुए हैं। इससे पहले 2017 में, हंगरी के छात्रों को ले जा रही एक बस में सवार 16 लोगों की उत्तरी शहर वेरोना के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि 2013 में दक्षिणी इटली में एक बस के पुल से गिर जाने से 40 लोगों की मौत हो गई थी।
(https://rentalsfloridakeys.com/)