---विज्ञापन---

दुनिया

गाजा अस्पताल पर इजरायली हमले में 15 लोगों की मौत, सेना का दावा-पत्रकारों को निशाना नहीं बनाते

Israeli strikes on Nasser Hospital in Gaza: गाजा के नासेर अस्पताल पर हुए इजरायली हमले में 4 पत्रकारों समेत 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में एक रॉयटर्स कैमरामैन और एक एसोसिएटेड प्रेस पत्रकार भी शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 25, 2025 21:52
Israeli strike on Gaza hospital

Israeli strikes on Nasser Hospital in Gaza: गाज़ा में जारी संघर्ष के सबसे खौफनाक अध्यायों में से एक आज घटित हुआ। इज़राइली वायुसेना ने गाजा के भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित नासेर अस्पताल पर मिसाइल अटैक किया तो इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें दर्जनों लोग मलबे में दब गए। राहतकर्मी और पत्रकार जैसे ही घायलों की मदद के लिए पहुंचे तो उसी परिसर को फिर से निशाना बनाया गया। इस दोहरी बमबारी में मरीजों के साथ कई राहतकर्मी और पत्रकार भी मारे गए या घायल हुए। मरने वालों की संख्या 15 बताई गई है, जिसमें 4 पत्रकार हैं।

हमला ऐसे समय में हुआ है जब…

इजरायली सेना और प्रधानमंत्री कार्यालय दोनों ने हमलों के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल की सेना ने गाजा के शहर पर कब्जा करने की घोषणा की थी, पिछले सप्ताह अभियान के पहले चरण के लिए हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली वायुसेना के हमले में बड़ी संख्या में नागरिक शिकार हुए, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पहले से मरीजों से भरे हुए इस अस्पताल पर हमले ने मानवीय संकट और गहरा कर दिया है।

मारे गए पत्रकारों में कौन-कौन?

फिलिस्तीन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए पत्रकारों में से एक रॉयटर्स का फोटोग्राफर हातेम खालिद भी था। हमले में मारे गए पत्रकारों में से एक 33 वर्षीय मरियम डग्गा गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से एपी और अन्य समाचार माध्यमों के लिए फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं। इससे पहले मरियम डग्गा ने नासिर अस्पताल में भूख से मरते बच्चों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे डॉक्टरों के बारे में रिपोर्टिंग की थी।

यह भी पढ़ें: ‘इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी भारी कीमत’, नेतन्याहू की हूती शासन को चेतावनी

पत्रकारों को निशाना नहीं बनाती सेना

कतर स्थित टीवी नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा कि अल जजीरा के पत्रकार मोहम्मद सलामा इजरायली हमले में मारे गए। रॉयटर्स ने भी पुष्टि की है कि उसके ठेकेदार कैमरामैन हुसाम अल-मसरी भी हमले में मारे गए। कांट्रेक्ट फोटोग्राफर हातेम खालिद के भी घायल होने की खबर है। एक अन्य पत्रकार अल जज़ीरा के लिए काम करता था। इज़रायली सेना ने कहा कि अस्पताल पर हमले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वे पत्रकारों को निशाना नहीं बनाती।

वहीं, इज़राइल का दावा है कि हमले हमास के ठिकानों और हथियार भंडार को निशाना बनाने के लिए किए गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घटना को लेकर तीखी निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घटना पर आपात बैठक बुलाई है

First published on: Aug 25, 2025 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.