---विज्ञापन---

इजरायल के नए रक्षा मंत्री कौन? PM नेतन्याहू ने योआव गैलेंट को अचानक पद से क्यों हटाया

Who Is Israel New Defence Minister: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने योआव गैलेंट को पद से हटाकर काट्ज को नया रक्षा मंत्री बनाया है। 3 देशों के साथ युद्ध के बीच नेतन्याहू ने अचानक इस बदलाव का फैसला लिया और इसके पीछे की वजह भी बताई। आइए नए रक्षा मंत्री के बारे में जानते हैं...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 6, 2024 09:30
Share :
Israel Katz
Israel Katz

Israel Katz New Defence Minister of Israel: 3 देशों के खिलाफ युद्ध के रण में खड़े इजरायल में अचानक बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अचाकन अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को पद से हटा दिया और इजरायल काट्ज को नया मंत्री नियुक्त कर दिया। इस बदलाव के पीछे की वजह बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि अब उन्हें इजरायल के सैन्य अभियानों में योआव गैलेंट के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं रहा है, जिसमें गाजा और लेबनान में चल रहा युद्ध भी शामिल है।

इसलिए गैलेंट को पद से हटाया गया है। काट्ज उनकी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य हैं और साल 1998 से लगातार नेसेट (संसद) के सदस्य बनते आ रहे हैं। नेसेट में उन्होंने कई समितियों में काम किया, जिनमें विदेशी मामले, रक्षा और न्याय से संबंधित समितियां शामिल थीं। पिछले 20 साल में उन्होंने कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों सहित कई मंत्री पद संभाले हैं। उन्हें साल 2019 में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:इनरवियर में सड़कों पर घूमने वाली लड़की अब कहां-कैसी हालत में? ईरान और खामेनेई को किया चैलेंज

बतौर विदेश मंत्री सख्त फैसले ले चुके हैं काट्ज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1955 में इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन में जन्मे काट्ज साल 1973 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने पैराट्रूपर के रूप में काम किया है, लेकिन साल 1977 में सेना की सेवा छोड़ दी। उन्होंने योआव गैलेंट की तरह किसी वरिष्ठ सैन्य कमांड पद पर काम नहीं किया है, जबकि योआव साल 2022 में रक्षा मंत्री बनने से पहले जनरल थे। वहीं विदेश मंत्री के रूप में काट्ज ने अक्टूबर में एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में विफलता दिखाई थी।

---विज्ञापन---

अक्टूबर महीने में भी काट्ज ने अपने मंत्रालय को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया था, क्योंकि पेरिस ने इजरायली कंपनियों को सैन्य-नौसेना बिजनेस शो में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था। काट्ज ने इज़रायल के हिब्रू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है। वह शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें:कॉन्टैक्ट लेंस के साथ स्विमिंग कितनी खतरनाक? 23 साल की लड़की की आंख की रोशनी गई

नेतन्याहू ने योआव गैलेंट को पद से क्यों हटाया?

मडिया रिपोर्ट के अनुसार, योआव गैलेंट को अविश्वास के चलते पद से हटाया गया है। नेतन्याहू कहते हैं कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच विश्वास की डोर मजबूत होनी चाहिए, लेकिन उनके बीच ऐसा नहीं है। उनके और योआव के बीच अविश्वास और रणनीतिक मतभेद हैं। योआव ने हमास के खिलाफ इजरायल के आक्रामक अभियान को जारी रखने का विरोध किया था।

गैलेंट ने नेतन्याहू के ‘पूर्ण विजय’ के लक्ष्य की आलोचना की और कहा कि इजरायली बंधक सुरक्षित नहीं है तो उनकी सुरक्षा के बिना युद्ध को लंबा खींचना जोखिमभरा हो सकता है। गैलेंट की सार्वजनिक रूप से जताई गई असहमतियों ने नेतन्याहू को निराश किया है। इससे इजरायल के दुश्मन प्रोत्साहित हुए हैं और दोनों के बीच खिंचाव कई महीनों से चल रहा है। योआव को पद से हटाया जाना इसी खिंचाव का नतीजा है।

यह भी पढ़ें:14 साल की लड़की से संबंध बनाते ही मौत, अस्पताल में पता चली शख्स के दम तोड़ने की वजह

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 06, 2024 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें