Israel Hamas War Viral video: इजराइल और हमास में युद्ध भीषण से भीषण होता जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक हमास आतंकवादियों ने एक शख्स का अपहरण करने और उसकी गला काटने की धमकी वाला वीडियो इंटरनेट पर जारी किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फुटेज इजराइल के साथ युद्ध के बीच हमास के एक आतंकी ने गोप्रो कैमरे से शूट किया है।
वीडियो में देखा गया है कि आतंकवादी गिरोह के सदस्य भेष बदलकर इजराइली रक्षा बलों की वर्दी पहने हुए हैं। इस दौरान एक अरब इजराइली व्यक्ति का अपहरण करते हैं। उन्हें सड़क किनारे एक बम शेल्टर में गोलीबारी करते हुए भी देखा जा सकता है, जहां एक व्यक्ति छिपा हुआ दिखाई दे रहा है।
Terrifying Moment🚨: Hamas terrorists, disguised as IDF soldiers, kidnapping a Muslim Arab-Israeli & forcing him to lead them to Kibbutz Reim
⚡I will slit your throat”
---विज्ञापन---⚡You have been working for the infidels”
It is unclear whether he is still alive.🤦😱 pic.twitter.com/DWxsX7Xq3n
— W E P R 🇺🇲 #MAGA🇺🇲❤️ (@WEPR19) November 9, 2023
शख्स को पीटा, सिर पर मारी लात
वीडियो के अनुसार, हमास के आतंकवादी उसे बाहर आने का आदेश देते हैं। साथ ही उसका गला काटने की धमकी देते हुए उससे कहते हैं कि रीम शहर कहां है? आतंकियों में से एक ने उसे अपने हथियार से पीटा और दूसरे ने उसके सिर पर लात मारी।
फिर उन्होंने उसकी शर्ट उतार दी। शख्स के हाथों को उसकी पीठ के पीछे बांध दिया और उसे एक कार में पीछे की ओर फेंक दिया। शख्स ने आतंकियों से उसे न मारने की गुहार लगाते हुए कहा कि वह सैनिक नहीं है। मैं अल्लाह के नाम पर आपसे भीख मांगता हूं।
Shocking video of Hamas terrorists, disguised as IDF soldiers, kidnapping a Muslim Arab-Israeli and forcing him to lead them to Kibbutz Reim:
“I will slit your throat”
“You have been working for the infidels”
It is unclear whether he is still alive. https://t.co/vvriEIkcan
— Visegrád 24 (@visegrad24) November 9, 2023
#BREAKING: An IDF fighter jet eliminated terrorist Ibrahim Abu-Maghsib, head of Hamas's anti-tank missile unit in the central camps brigade.
As part of his position, Maghsib directed and carried out numerous anti-tank missile launches directed at Israeli civilians and soldiers. pic.twitter.com/mEzm3zQGnp
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) November 9, 2023
गाजा में अब तक मारे गए हैं 10500 से ज्यादा लोग
इसके बाद आतंकियों में से एक ने कहा कि तुमने काफिर यहूदियों के लिए काम किया है। अब आप अल्लाह को जानते हैं? बता दें कि हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर गाजा पट्टी की ओर से हमला किया था। इसमें इजराइल के करीब 1400 लोग मारे गए थे। वहीं हमले के दौरान हमास के आतंकी 200 से ज्यादा लोगों का आपहरण करके ले गए थे। इसके बाद इजराइल के हमले में गाजा में 10,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।