Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी युद्ध में इजराइल के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने बंधक बनाए गए नागरिकों को छुड़ाना है। हमले के बाद हमास के आतंकियों ने इजराइल के 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया। युद्ध के बीच हमास ने इजरायल की 2 महिला बंधकों को रिहा कर दिया है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला बंधक हमास के आतंकी से हाथ मिलाती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
यह दोनों महिलाएं दो सप्ताह से ज्यादा समय तक हमास के कैद में रहीं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन दोनों इजरायली बुजुर्ग महिलाओं को मानवीय और स्वास्थ्य कारणों से रिहा किया है। हालांकि बंधकों को रिहा किए जाने को लेकर इजराइल ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
गाजा पर बरसाए जा रहे बम
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच पिछले 17 दिनों से जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमास की बर्बरता के बाद इजराइल इस कदर आक्रामक हो गया है कि वह हमास का खात्मा किए बिना पीछे हटने को तैयार नहीं है। गाजा पट्टी में इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है और यहां बम बरसाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Israel-Hamas War: ‘ईरान को धरती से मिटा देंगे’, इजराइल के मंत्री की बड़ी चेतावनी
गाजा पर जमीनी हमला करने के लिए इजराइल की सेना पूरी तरह से तैयार है। बड़ी संख्या में टैंकों के साथ सैनिक गाजा की सीमा पर तैनात हैं और गाजा में दाखिल होने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति पहुंचे इजराइल
वहीं इस युद्ध में अबतक दोनों तरफ से 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिक हैं। गाजा में बड़े पैमाने पर लोग इस युद्ध का खामियाजा भुगत रहे हैं। वहां भोजन-पानी जैसी जरूरत की चीजों की भी कमी हो गई है। पश्चिमी देश इजराइल के साथ खुलकर खड़े हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज इजराइल पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें-विजयदशमी पर कनाडा में खालिस्तानियों के खतरनाक मंसूबे, त्योहार में बाधा डालने की फिराक में