---विज्ञापन---

दुनिया

हमास के आतंकियों ने लड़की को किया किडनैप, प्रेमी से लैंडलॉर्ड बोला- उसका रेंट दो, नहीं तो सामान फेंक दूंगा

Israel-Hamas War Landlord demands rent from abducted Israeli Girl: नोआम और हाइमन को करीब 2500 शेकेल (करीब 52 हजार रुपये) किराया देना है। 

Author Published By : Om Pratap Updated: Oct 15, 2023 12:11
Israel-Hamas War Letest News Landlord demands rent from abducted Israeli Girl
Israel-Hamas War Landlord demands rent from abducted Israeli Girl: इजराइल की एक लड़की को हमास के आतंकियों ने किडनैप कर लिया। लड़की किराए के मकान में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के किडनैप होने के बावजूद मकान मालिक ने उसके प्रेमी से किराए की मांग की है। लड़की के प्रेमी ने जब ये कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड किडनैप हो गई है और आप किराया मांग रहे हैं, तो मकान मालिक ने कहा कि आप मेरे घर में रहकर एहसान नहीं कर रहे हो। अगर किराया नहीं मिला तो तुम दोनों का सामान फेंक दूंगा।

रिपोर्ट्स के मुताबकि, जिस लड़की को आतंकियों ने किडनैप किया है, उसकी पहचान इनबार हाइमन के रूप में हुई है। आतंकियों ने नोआम को उस वक्त किडनैप किया, जब वह हाइमन सुपरनोवा रेव पार्टी में गई थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की इनबार हाइमन को 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी उठा ले गए थे। हाइमन के अलावा इजराइल के कुछ सैनिकों और अन्य लोगों को भी हमास के आतंकियों ने बंधक बनाया है।

नोआम-हाइमन को देने हैं 2500 शेकेल

रिपोर्ट के मुताबिक, इनबार हाइमन के प्रेमी की पहचान नोआम एलन के रूप में हुई है। उसने बताया कि उसे मंगलवार को अपने मकान मालिक से एक संदेश मिला जिसमें किराया देने की मांग की गई। इसके बाद मैंने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड का अपहरण हो गया तो मकान मालिक ने कहा कि किराया दें, दूसरे घर की तलाश करें। आप मेरे घर में रहकर मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नोआम और हाइमन को करीब 2500 शेकेल (करीब 52 हजार रुपये) किराया देना है।

---विज्ञापन---

मकान मालिक ने आरोपों से किया इनकार

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, मकान मालिक की पहचान एरोन रीस के रूप में हुई है। उसने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उसने पैसे के लिए ऐसी कोई मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं लड़की के परिजनों के दुख में उनका साथ हूं। भगवान से दुआ करता हूं कि उनकी बेटी सुरक्षित वापस आ जाए। रिपोर्टों के अनुसार, हाइमन और उनके दो दोस्तों का अपहरण करने से पहले हमास के बंदूकधारियों ने तीन घंटे तक उनका पीछा किया था।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 15, 2023 12:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.