Israel Hamas War Latest Update Day 18th: इजराइल की सेना ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए गाजा में हवाई के साथ जमीनी हमले बढ़ा दिए हैं। इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपील की है कि मानवीय पहलुओं की अनदेखी करने वाली इजरायली सैन्य रणनीति आखिर में उलटी पड़ सकती है। उधर, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। हमलों के कारण गाजा में मरने वालों की संख्या 5,000 से ज्यादा हो गई है।
अब तक 4 इजराइली रिहा
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इजराइल ने सोमवार को गाजा में सैकड़ों ठिकानों पर हवाई हमले किए, क्योंकि इजराइल की पैदल सेना अब जमीना लड़ाई के लिए मोर्चा संभाल चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान बंधक बनाए गए 200 से ज्यादा लोगों में से दो इजरायली महिलाओं को सोमवार को मुक्त कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक वे रिहा होने वाले तीसरे और चौथे बंधक थे।
Yahya Sinwar, Mohammed Deif, Saleh al-Arouri, Ismail Haniyeh and others have the blood of thousands on their hands.
We will never forget the Hamas massacre on October 7. pic.twitter.com/yzH9kZTCj3
---विज्ञापन---— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
हमले रोकने का कोई इरादा नहीं: इजराइल
इजराइली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने एक बयान जारी कर कहा कि इजराइल का घनी आबादी वाले गाजा पट्टी पर हमलों को रोकने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने संकेत दिया कि वह जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है। हलेवी ने सोमवार देर रात कहा कि हम हमास को पूरी तरह से खत्म करने की स्थिति में लाना चाहते हैं। हम लगातार हमले जारी रखेंगे।
जमीनी हमले अभी और तेज होंगे
गाजा से सटे दक्षिणी इजराइल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम दक्षिण में जमीनी अभियानों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। जिन सैनिकों के पास ज्यादा समय होता है वे बेहतर तरीके से तैयार होते हैं, और अब हम यही कर रहे हैं। उधर, सार्वजनिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजराइल के अपनी रक्षा करने के अधिकार पर जोर दिया है, लेकिन मामले से परिचित दो सूत्रों ने कहा कि व्हाइट हाउस, पेंटागन और विदेश विभाग ने इजरायलियों के साथ बातचीत में सावधानी बरतने के लिए निजी अपील तेज कर दी है।
“We want to bring Hamas to a state of full dismantling—its leaders, its military branch, and its working mechanisms.
That is why we are striking, and eliminating high ranking commanders and members, destroying infrastructure, and acting with great determination.”
Watch this… pic.twitter.com/4wUwiN1s22
— Israel Defense Forces (@IDF) October 23, 2023
बराक ओबामा ने इजराइल से ये कहा
विदेश नीति संकट पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक लिखित बयान जारी किया है। इमें इजराइल को चेतावनी दी गई है कि वह हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में इतने सारे लोगों को हताहत न करें कि यह फिलिस्तीनियों की पीढ़ियों को अलग-थलग कर दे।
ओबामा ने पोस्ट किए एक बयान में कहा कि मानवीय लागतों को नजरअंदाज करने वाली कोई भी इजरायली सैन्य रणनीति आखिर में उलटी पड़ सकती है। गाजा पर बमबारी में पहले ही हजारों फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चे भी हैं। सैकड़ों हजारों को अपने घरों से निकलने के लिए मजबूर किया गया है। बता दें कि मई 2011 में बराक ओबामा के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार ने आतंकी लादेन का मारा था।