Israel Hamas War Latest Update: इजरायल हमास युद्ध को आज करीब एक महीना हो गया है, लेकिन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि अब इसमें लेबनान और अमेरिका दखल देने लगा है। हालांकि अभी लेबनान के साथ सीधे युद्ध के हालात नहीं बने हैं, लेकिन इजरायली सेना लगातार लेबनान में भी हमले कर रही है। इजरायल हमास को तबाह करने के लिए गाजा पट्टी पर भी लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है। हिजबुल्लाह भी जंग में उतर आया है और इजरायल पर लगातार हमले कर रहा है। उधर इजरायल संघर्ष विराम नहीं करने पर अड़ा हुआ है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को रोमान एयर बेस का दौरा किया। यहां उन्होंने फिर दोहराया कि जब तक बंधक बनाए गए हमारे लोगों की वापसी नहीं हो जाती, तब तक कोई संघर्ष विराम नहीं होगा।
<
On November 5, 2023, an Ohio-class submarine arrived in the U.S. Central Command area of responsibility. pic.twitter.com/iDgUFp4enp
— U.S. Central Command (@CENTCOM) November 5, 2023
---विज्ञापन---
>
फिलिस्तिनी महिला और उसकी 3 पोतियों की हत्या
फिलिस्तीन में भी तनाव रविवार को तब और बढ़ गया, जब Lebanon से अपनी 3 पोतियों के साथ गाजा होते हुए फिलिस्तिनी आ रही एक महिला की गाड़ी पर हमला हुआ। इस हमले में महिला और उसकी तीनों पोतियों की मौत हो गई। इस हमले के जवाब में हिज्बुल्लाह ने गाजा पर ग्रेनेड अटैक किया। वहीं इजरायल ने हमले की बात कबूल करते हुए कहा कि जो भी चीज़ उसे संदिग्ध लगेगी, उस पर उनकी सेना हमला जरूर करेगी। इजरायल ने रविवार रात एक रिफ्यूजी कैंप पर सप्ताहभर में चौथी बार हमला किया। इजरायल की कोशिश है कि उत्तर गाजा में पानी सहित ऐसा कुछ भी न बच, जिसके सहारे लोग उत्तर गाजा में टिक सकें।
अमेरिका युद्ध विराम चाहता, इराक से दखल देने की अपील
इजरायल चाहता है कि हमास से सीधी लड़ाई के लिए उत्तरी गाजा के सभी लोग दक्षिण गाजा में शिफ्ट हो जाएं, ताकि हमास के लड़ाकों से सीधा मुकालबला करके बदला लिया जा सके और हमास का जड़ से खात्मा किया जा सके। दूसरी ओर रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken अचानक इराक पहुंच गए, जहां उन्होंने बगदाद में मोर्चा संभाले अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात की। इसके अलावा वे इराक के प्रधानमंत्री Mohammed Shia al-Sudani से भी मिले। Blinken ने कहा कि अमेरिका की कोशिश है कि युद्ध फैले नहीं। इसके लिए अमेरिका ने इराक से मामले में दखल देने की अपील की है। इस मुलाकात के बाद Blinken तुर्किए चले गए।
<
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
Minister Amihai Eliyahu’s statements are not based in reality. Israel and the IDF are operating in accordance with the highest standards of international law to avoid harming innocents. We will continue to do so until our victory.
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) November 5, 2023
>
गाजा में अस्पताल-यूनिवर्सिटी पर एयरस्ट्राइक
इजरायली हमलों के कारण गाजा का अल-शिफा अस्पताल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। इजरायली सेना ने रविवार को उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हनौन में एक घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया। इसमें राइफलें, हथगोले, विस्फोटक, आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलें थी। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीन की उप विदेश मंत्री अमल जदौ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि इजरायल ने गाजा में अल-अजहर यूनिवर्सिटी पर भी हमला किया। जवाब में हिजबुल्लाह ने रविवार को ही इजरायली सैन्य वाहन पर गाइडेड मिसाइलें दागीं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, इजरायली जेट विमानों ने मिडिल गाजा पट्टी स्थित ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के पास एक घर पर हमला किया, जिसमें 13 लोग मारे गए।
अब तक 11 हजार के करीब लोगों की मौतें हुईं
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध 7 अक्टूबर को तब शुरू हुआ था जब हमास ने इजराइल पर लगातार 5000 से ज्यादा राकेट दागे थे। इसके बाद इजराइल ने युद्ध का ऐलान कर दिया। गाजा में इजरायली सेना हमास के ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है। इस युद्ध में दोनों तरफ से मिलाकर अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा में 9485 तो इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है।
मध्य-पूर्व सागर में अमेरिका की परमाणु पनडुब्बी
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने एक परमाणु पनडुब्बी यूएस सेंट्रल कमांड के ऑपरेशनल एरिया में पहुंच गई है। अमेरिका नौसेना की कमांड ने सोमवार को स्वेज नहर से गुजरते हुए इस पनडुब्बी की एक तस्वीर भी शेयर की। अमेरिका की इस हरकत ने खलबली मचा दी है।