Israel-Hamas War Knife Attack On Israeli Diplomat in China: चीन में इजरायली डिप्लोमेट पर शुक्रवार को चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग में हुए हमले को आतंकवादी हमला बताया जा रहा है। इज़रायली विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इजरायल को दी जानकारी में इसकी पुष्टि की है। बताया कि चीन में इज़रायली राजनयिक को आतंकवादी हमले में चाकू मार दिया गया। राजनयिक का फिलहाल बीजिंग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन की राजधानी बीजिंग में ये घटना हुई है। बता दें कि इजराइल और हमास ने शुक्रवार यानी आज ‘हेट डे’ का आह्वान किया है। इसके बाद दुनिया भर में इजरायलियों और यहूदियों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है।
हमले के बाद चीन और इजरायल में बढ़ेगा तनाव?
कहा जा रहा है कि इजरायली राजनयिक पर हमले के बाद इजरायल और चीन के बीच संबंधों में तनाव और बढ़ सकता है। बता दें कि बीजिंग में इजरायल के दूत ने हाल के हमास हमलों की चीन की ओर से निंदा न करने पर निराशा व्यक्त की थी। इजरायली सरकार मौजूदा संघर्ष पर चीन के रुख को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर मुखर रही है।
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच सप्ताह भर चले संघर्ष में 1,200 से अधिक इज़राइली और 1,530 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि हजारों घायल हुए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। इस बीच, आतंकवादियों के हमलों के बाद इजराइल, गाजा पट्टी पर बड़े पैमाने पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है।