Israel Hamas Conflict: गाजापट्टी पर इजराइल लगातार बम बरसा रहा है और युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। इजराइल किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है और हमास पर कहर बनकर टूट रहा है। युद्ध शुरू हुए आज 19 दिन हो गए और इस दौरान मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में इजराइल ने गाजापट्टी पर जमकर बमबारी की। इसमें 24 घंटे के दौरान ही 700 फिलिस्तिनी लोगों की मौत हो गई। यह इजराइल की बमबारी में एक दिन में मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। 700 लोगों के मरने की बात गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही है।
वहीं इजराइल का दावा है कि इस दौरान हमास के कई कमांडर मारे गए। इजराइल का कहना है कि उसने हमास के 400 से अधिक ठिकानों पर हमला करके उसके कई लड़ाकों को मार दिया है। वहीं इजराइल द्वारा गाजा में जमीनी हमला करने की भी आशंका है। बड़ी संख्या में इजरायली सैनिक टैंकों के साथ गाजा की सीमा पर तैनात हैं। बता दें कि हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। पश्चिमी देश इजराइल के साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि उसे अपनी रक्षा करने का अधिकार है।
ये भी पढ़ें-‘सबसे सेक्सुअली एक्टिव महिला’…एक साल में 300 लोगों से किया सेक्स, डेटिंग ऐप से खोजे पार्टनर
गाजा में नहीं है बिजली-पानी तक
युद्ध की वजह से गाजा में लोगों को दवा और पानी तक नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में बिजली तक नहीं है। घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में जरूरी मेडिकल उपकरण तक नहीं हैं। गाजा में 20 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। भारत भी गाजा के आम लोगों को लिए मानवीय सहायता भेज चुका है। साथ ही भारत ने इजराइल के साथ खड़े होकर अपना रुख साफ कर दिया है।
200 इजरायलियों को बनाया है बंधक
हमास ने इजराइल के 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना रखा है। इजराइल के सामने उन्हें छुड़ाने की भी चुनौती है। वहीं इजराइल बंधकों के रिहा हो जाने के बाद भी हमले जारी रखने की बात कह चुका है। दोनों तरफ से अभी तक 5700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर राकेट हमला किया था, जिसके बाद यह युद्ध शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें-‘दरवाजा खोलो’…घर में घुसकर 21 साल की लड़की का मर्डर, मां-भाभी और भतीजे के सामने चाकू से रेता गला