---विज्ञापन---

इजराइल ने एक दिन के लिए टाला सीजफायर, नेतन्याहू बोले- हमास को मिटाकर ही दम लेंगे

Israel Hamas War Ceasefire Deal: इजराइल-हमास के बीच होने वाली सीजफायर डील एक दिन के टाल दी गई है। इसको लेकर इजराइली सेना ने कारण भी बताया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 23, 2023 11:46
Share :
Israel Hamas War Ceasefire Deal
Israel Hamas War Ceasefire Deal (Pic Credit- Al Jazeera)

Israel Hamas War Ceasefire Deal:  इजराइल हमास जंग के बीच हुई सीजफायर डील खटाई में पड़ती नजर आ रही है। डील को लेकर आज बंधकों की अदला-बदली होने वाली थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार नेतन्याहू सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। डील के तहत बुधवार को यह घोषणा की गई थी कि गुरुवार दोपहर 1ः30 बजे बंधकों को रिहा किया जाएगा।

इस बीच इजराइली सेना के अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शुक्रवार से बंधकों की अदला-बदली संभव नहीं है। हालांकि अधिकारी ने देरी को लेकर कारण भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि डील के लिए अभी आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। ऐसे में दोनों पक्ष आज दस्तावेजों पर दस्तखत कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

गाजा में 400 सुरंगे तबाह

दूसरी ओर इजराइली सेना ने जमीनी ऑपरेशन और तेज कर दिया है। उन्होंने हमास की करीब 400 सुरंगों को तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई में इजराइल के 70 सैनिकों की मौत हो गई है। गुरुवार को इजराइल के पीएम ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैंने हमास के खात्मे के लिए मोसाद को हर मुमकिन कोशिश करने को कहा है। वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हम धीरे-धीरे हमास के सैन्य ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर देंगे। इस बीच सेना ने हमास के नाॅर्थ गाजा स्थित हेडक्वार्टर पर कब्जा कर लिया है।

हमास का नाॅर्थ हेडक्वार्टर ध्वस्त

सेना ने बताया कि यह हेडक्वार्टर शेख जैद इलाके में स्थित है। यहां हमास के कई बड़े लीडर्स रहते हैं। सेना को यहां 50 मीटर गहरी और 7 मीटर चैड़ी सुरंम मिली है। इसके साथ ही यहां हमास ने लाॅन्चिंग साइट भी बना रखी है। इसके साथ ही सेना ने हेडक्वार्टर के कंमाउंड में वे गाड़ियां बरामद की हैं जो 7 अक्टूबर को हुए हमले में इस्तेमाल की गई थी। अलजजीरा के अनुसार रातभर इजराइल ने गाजा के अस्पतालों और कैंप्स पर हमले किए। जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। बता दें कि 7 अक्टूबर से अब तक एक हजार इजराइली और 14 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा हैं। वहीं अब 6 हजार से अधिक लोग लापता है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 23, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें