Israel Hamas War 1500 Terrorists Seen Lying Scattered: इजरायली सेना ने दावा किया है कि पिछले चार दिनों से जारी ऐलान-ए-जंग में उन्होंने हमास के 1500 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण इजरायल में 1500 से अधिक आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। सेना ने बताया कि युद्ध शुरू होने के चौथे दिन सेना ने सीमा पर पूरा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात के बाद से एक भी आतंकवादी ने इजरायल की सेना में प्रवेश नहीं किया है।
सीमा पर फिर से इजरायली सेना ने किया कब्जा
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने रिचर्ड हेक्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी आतंकवादी घुसपैठ कर सकते हैं। बीते 4 दिनों में इजरायल में 900 सैनिकों और आम लोगों की मौत हो चुकी है वहीं गाजा पट्टी में करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि सीमा पर पूर्ण रूप से हमारा नियंत्रण है। तारबंदी को फिर से ठीक कर दिया गया है। जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को ध्वस्त कर दिया था।
दक्षिणी इजरायल पर सेना ने किया नियंत्रण
सेना के प्रवक्ता ने आगे कहा कि दक्षिणी इजरायल के सभी क्षेत्रों से हमास के आतंकियों को या तो खदेड़ दिया गया है या मार दिया गया है। सीएनएन के प्रवक्ता ने बताया कि हम गाजा पट्टी पर और अधिक हमले करने की योजना बना रहे हैं। हेचट ने कहा कि गाजा पट्टी में रह रहे फिलिस्तीनी मिश्र चले जाएं। वहीं उन्होंने आतंकियों से कहा कि मुझे पता है कि राफा क्राॅसिंग अभी भी खुला है जो भी व्यक्ति बाहर निकलना चाहता है वह जा सकता है।