---विज्ञापन---

दुनिया

News पढ़ रही थी एंकर, इजराइल ने उड़ा दी पूरी बिल्डिंग, लाइव टीवी शो में हमला हो गया रिकॉर्ड

इजराइल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में बड़ा हमला किया, जिसमें सीरिया के रक्षा मंत्रालय की इमारत को ड्रोन से निशाना बनाया गया। हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और 34 लोग घायल हुए। एक महिला एंकर लाइव न्यूज पढ़ते समय डरकर स्टूडियो छोड़ भाग गई, जिसकी घटना ऑन एयर कैद हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 16, 2025 22:42
Syria isreal Attack
सीरिया पर इजराइल के हमले के दौरान का वीडियो वायरल

इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर बड़ा हमला किया। सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल द्वारा किए गए हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए और 34 अन्य घायल हो गए। इजरायल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय की इमारत को भी उड़ा दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान न्यूज पढ़ रही एक एंकर डरकर भाग खड़ी हुई, यह ऑन एयर हो गया।

न्यूज पढ़ रही एंकर, उड़ गई बिल्डिंग

अमेरिका द्वारा बनाए जा रहे दबाव के बावजूद इजरायल ने सीरिया के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। बुधवार को इजरायल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग को निशाना बनाया। इसका वीडियो कई जगह रिकॉर्ड हो गया। एक सीरियाई टेलीविजन चैनल के वीडियो में दिखाया गया कि महिला न्यूज पढ़ रही थी, तभी उसके पीछे रक्षा मंत्रालय की इमारत पर हमला हुआ और पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।

---विज्ञापन---

हमले के बाद एंकर डरकर भाग खड़ी हुई और छिप गई। एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर की रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर हमला हुआ और लाइव रिपोर्टिंग के दौरान यह घटना कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

‘खतरे को उभरने से रोकना चाहता इजरायल’

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन ने बुधवार को कहा कि उनका देश “दक्षिणी सीरिया, जो हमारी सीमा के निकट का क्षेत्र है, वहां यथास्थिति बनाए रखना चाहता है और उस क्षेत्र में इजरायल के विरुद्ध खतरे को उभरने से रोकना चाहता है।”

यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले के बाद तुर्की आया सामने, सीरिया के राष्ट्रपति की लगाई क्लास

खबरों की मानें तो अमेरिका इस लड़ाई को रोकने के लिए इजरायल और सीरिया से बातचीत कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि हम दोनों पक्षों से इस विषय पर बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम इसे निष्कर्ष पर पहुंचा सकेंगे, लेकिन हम बहुत चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें : इजरायल ने सीरिया में घुसकर सेना के हेडक्वार्टर पर किया हमला, मचाई तबाही

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर दो ड्रोन हमले हुए। एक हमला इमारत के गेट पर हुआ जबकि दूसरा हमला पीछे की तरफ हुआ। बताया गया कि इस दौरान कई ड्रोन लगातार ऊपर से गुजर रहे थे और गोलियों की आवाजें आ रही थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

First published on: Jul 16, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें