Rafah Attack : गाजा में तबाही मचाने के बाद अब इजराइली सेना ने अपना अगला निशाना राफा को बनाया है। इजराइल की सेना ने यहां शरण लिए फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला किया जिसमें अब तक लगभग 50 लोगों की जान जाने की खबर है। इस हमले की अरब देशों ने जमकर निंदा की है और नेतन्याहू के इरादों पर सवाल उठाए हैं।
इजराइली सेना ने कहा है कि पहले हमास ने तेल अवीव पर रॉकेट से हमला किया था इसके कुछ घंटों बाद राफा में एयरस्ट्राइक की गई। सेना के अनुसार राफा पर हुए इस हमले में हमास के 2 सीनियर ऑपरेटिव्स मारे गए हैं। इसने यह भी कहा है कि वह हमले के चलते लगी आग में माने गए नागरिकों की मौत की रिपोर्ट्स की जांच भी की जा रही है।
Israël bombarde des déplacés.
Israël cible une zone désignée par elle-même comme « humanitarian safe place ».
---विज्ञापन---Israël se moque du droit international.
Combien de temps encore les États laisseront-ils faire ?#Rafah #CeaseFireNow pic.twitter.com/T4u2Ue3MFT
— Médecins du Monde (@MdM_France) May 27, 2024
अरब देशों ने जताया विरोध
इजिप्ट, जॉर्डन, कतर और कुवैत जैसे देशों ने इजराइल के इस कदम पर सख्त आपत्ति जताई है। इन देशों का कहना है कि इससे इजराइल और हमास के बीच शांति वार्ता और बंधकों की रिहाई को लेकर चल रही बातचीत पर असर पड़ेगा। बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था इसके बाद से ही यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है।
गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोमवार को कहा कि इजराइल की एयरस्ट्राइक के चलते उत्तर-पूर्वी रापा में एक शरणार्थि केंद्र में आग लग गई। इसके चलते इसमें मौजूद कई लोग जिंदा जल गए। एजेंसी ने कहा कि शरणार्थी शिविरों पर इजराइल की सेना की ओर से किए गए इस नरसंहार ने कई लोगों की जान ले ली है और कई अन्य घायल हुए हैं।
BREAKING: EGYPT CALLS ON SECURITY COUNCIL TO INTERVENE IMMEDIATELY AFTER RAFAH MASSACRE
Egypt denounces the intentional targeting of displaced persons’ shelters by Israeli forces in Rafah, Palestine.
Egypt urges Israel to adhere to its legal responsibilities and to enact the… pic.twitter.com/Bb30zPSHo1
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) May 27, 2024
प्रार्थना की थी, बच्चे सो रहे थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिलिस्तीनी महिला ने कहा कि हमने शाम की प्रार्थना पूरी की थी। हमारे बच्चे सो रहे थे। अचानक हमने एक तेज आवाज सुनी और थोड़ी ही देर में चारों ओर आग की लपटें दिखाई देनें लगीं। बच्चे चिल्ला रहे थे और पूरा माहौल बेहद डराने वाला था। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लड़कियों के स्कूल में लगी भीषण आग, 1400 छात्राएं थी अंदर
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता. पानी के अंदर खोजा 50 हजार साल पुराना शहर
ये भी पढ़ें: 2000 से ज्यादा लोग जिंदा हो गए दफन; पापुआ न्यू गिनी में तबाही का मंजर