---विज्ञापन---

दुनिया

ईरान में अब कैसे हैं हालात? कौन हैं Saedinia, जिनकी गिरफ्तारी के बाद थम गए दंगे और विरोध प्रदर्शन

Iran Protests And Violence

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 16, 2026 09:26
iran protests
ईरान में अब तनाव कम होने लगा है और लोग घरों में चले गए हैं.

Iran Protests And Violence Updates: ईरान में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. विरोध प्रदर्शनों और हिंसक गतिविधियों में भी कमी आ गई है. लोग घरों में दुबक गए हैं और सड़कों पर रोजमर्रा के काम के लिए निकलने वाले लोग नजर आ रहे हैं. जिन बड़े शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे, उनमें सैन्य वाहन तैनात हैं. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) ने शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा कर दी है.

सड़कों पर तैनात की गई सेना और पुलिस

लोगों में डर का माहौल इतना है कि कोई भी अब विरोध प्रदर्शन करने का साहस नहीं जुटा पा रहा है. तेहरान और मशहद जैसे प्रमुख शहरों की सड़कें सेना के टैंकों और मशीनगनों से लैस ट्रकों से पट गई हैं. लोगों को उनके परिजनों के शव सौंपे जा रहे हैं. ईरान की सरकार और पुलिस ने लोगों को आदेश दिया गया है कि वे आकर शव ले जाएं, नहीं तो सभी को सामूहिक कब्रों में दफन कर दिया जाएगा.

कठोर कार्रवाई से नियंत्रण में आए हालात

ईरान सरकार के आदेश पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस और सेना की कठोर कार्रवाई के साथ-साथ इंटरनेट बंद रहने से विरोध प्रदर्शन में कमी आई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जनता के दमन की निंदा की है, लेकिन खामेनेई शासन पर अब कोई अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं बन पा रहा है. खामेनेई सरकार ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी और संदेश देते हुए मशहूर Saedinia Cafes चेन के अरबपति मालिक Mohammad Saedinia को गिरफ्तार कर लिया है.

---विज्ञापन---

प्रॉपर्टी फ्रीज, नुकसान की भरपाई करेंगे

Saedinia पर दंगाइयों की मदद करने का आरोप लगाया गया है. उनकी संपत्ति फ्रीज कर दी गई है और इससे प्राप्त धनराशि दंगों से हुए करोड़ों डॉलर के नुकसान की भरपाई में इस्तेमाल होगी. Saedinia Cafes ईरान में मशहूर रेस्टोरेंट चेन है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन इस चेन के मालिक को गिरफ्तार करके ईरान की सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो भी देशद्रोह करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

First published on: Jan 16, 2026 09:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.