---विज्ञापन---

दुनिया

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपा इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर 5.5 रही तीव्रता

इंडोनेशिया के वेस्ट पापुआ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इन झटकों की तीव्रता 5.5 रही है. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान का कोई अपडेट नहीं मिला है. प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है क्योंकि इसके आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 3, 2025 08:01
source-freepik

Earthquake In Indonesia: इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ क्षेत्र में शुक्रवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार भूकंप का केंद्र वेस्ट पापुआ है. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान या सुनामी की चेतावनी की सूचना नहीं है. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. इस तरह के भूकंप नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत-बचाव टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

अलर्ट पर प्रशासन

स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि सुबह महसूस किए झटकों के बाद आफ्टरशॉक्स आने की पूरी संभावनाएं हैं. इलाके में पुरानी इमारतों तथा बिल्डिंगों से लोगों को हटाया जा रहा है ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके. भूकंप के झटके तेज थे जिससे लोगों में दहशत मच गई है.

---विज्ञापन---

संवेदनशील इलाका है पापुआ

इंडोनेशिया का वेस्ट पापुआ इलाका पैसिफिक ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है. इस क्षेत्र में दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप और ज्वालामुखी वाली गतिविधियां होती हैं. इंडोनेशिया में एक साल में ही कई बार छोटे-बड़े भूकंप आ जाते हैं. साल 2018 में यहां आए भयंकर भूकंप और सुनामी ने हजारों की जान ले ली थी.

ये भी पढ़ें-‘भारत की तरक्की से डरा हुआ अमेरिका, ट्रंप की व्यक्तिगत नाराजगी’, पूर्व रॉ प्रमुख का चौंकाने वाला बयान

---विज्ञापन---

First published on: Oct 03, 2025 06:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.