World War 3 Prediction: भारत का नास्त्रेदमस कहे जाने वाले भविष्यवक्ता कुशल कुमार का दावा डराने वाला है। उन्होंने ब्रिटिश मीडिया के सामने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उनकी मानें तो दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है, जो कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। कुशल कुमार के अनुसार 18 जून के बाद कभी भी दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी जंग का आगाज हो सकता है। मई में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम लोधी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद कुशल कुमार ने विश्व युद्ध को लेकर भविष्यवाणी की थी। इसी भविष्यवाणी को उन्होंने फिर से दोहराया है। अपने दावे के समर्थन में उन्होंने कई घटनाओं को जोड़ा है। कुमार ने हाल ही में कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले का जिक्र किया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।
Kushal Kumar has predicted that World War 3 will either begin on June 18 or June 29 in just a few days time. A man known as the ‘New Nostradamus’ has predicted that World War 3 could begin as soon as June 18, 2024, in his latest shocking prediction.
---विज्ञापन---— Dr Eddy consult (@EddyConsult) June 18, 2024
पहले भी दावा कर चुके हैं कुशल कुमार लेकिन…
हालांकि कुमार ने इससे पहले 10 जून को तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने का दावा किया था। जो बीत गया है। अब उन्होंने 18 जून की तारीख रख दी है। इसके अलावा कुमार ने 29 जून को भी कयामत का दिन बताते हुए एक और डराने वाला दावा किया है। कुमार ने रविवार को कहा था कि उत्तर और साउथ कोरिया के बीच असैन्य एरिया में गोलीबारी हुई है। वहीं, दूसरी घटना का जिक्र उन्होंने इजराइल और हिजबुल्लाह बीच तनाव का किया। जिसमें कमांडर की मौत से तमतमाए हिजबुल्लाह ने कैसे इजराइल पर रॉकेट हमला किया? ब्रिटिश मीडिया में कुशल कुमार ने रूस की परमाणु सबमरीन पहुंचने को लेकर भी बात की। 1962 के मिसाइल संकट के बाद पहली बार रूस ने अपनी पनडुब्बी यहां भेजी है।
बुल्गारिया की बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां भी उनकी मौत के बाद सच साबित हुई हैं। हालांकि बाल्कन का नास्त्रेदमस बाबा वेंगा को कहा जाता है। 12 साल की उम्र में वेंगा ने आंखें खो दी थीं। माना जाता है कि उन्होंने जितनी भविष्यवाणियां कीं, उनमें से अब तक 85 फीसदी सफल रही हैं। वेंगा ने 2024 में विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने दावा किया था कि एक देश बड़ा रासायनिक अटैक करेगा। यूरोप में आतंकी हमले की बात उन्होंने कही थी। जो मॉस्को शूटआउट के रूप में सामने आया है।