India-Pak Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल गया है। लगातार दूसरे दिन पाक की नापाक हरकत के चलते जम्मू कश्मीर के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया है। शुक्रवार को शाम ढलते ही शहर में जोरदार धमाके सुनाई दिए। इसके बाद पूरे इलाके में ब्लैक आउट कर दिया गया। सायरन की तेज आवाज से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। जम्मू, पुंछ, राजौरी, नगरोटा, सांबा, अखनूर, श्रीनगर समेत कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है।
घर के अंदर रहने और लाइटें बंद रखें निवासी
पाक की नापाक हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने खुद ब्लैक आउट और जम्मू में सायरन सुनाई देने की जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने तत्काल प्रभाव से पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया और निवासियों को घर के अंदर रहने और लाइटें बंद रखने की सलाह दी गई। सेना के जवानों ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिलों में मोर्चा संभाला हुआ है।
इन शहरों में ब्लैक आउट
जम्मू, पुंछ, राजौरी, नगरोटा, सांबा, अखनूर, श्रीनगर समेत और अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी सायरन बजाए गए। इन सभी शहरों में ब्लैक आउट किया गया है। सड़कों पर सन्नाटा और अंधेरा छाया हुआ है। हर तरफ सायरन की आवाज गूंज रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Blackout in Jammu now. Sirens can be heard across the city. pic.twitter.com/TE0X2LYzQ8
---विज्ञापन---— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 9, 2025
बदला लेने से बौखलाया पाकिस्तान
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी है। जिसे भारतीय सेना नाकाम कर रही है।