---विज्ञापन---

भारत के साथ संबंधों पर कनाडा के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- आप हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण

India Canada Tension : भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव अपने चरम पर है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का दावा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारतीय एजेंटों का हाथ है और उनके पास इसके सबूत हैं। वहीं भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस दावे को मनगढंत और बेतुका […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 25, 2023 12:30
Share :
India Canada Tension
India Canada Tension

India Canada Tension : भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव अपने चरम पर है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का दावा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारतीय एजेंटों का हाथ है और उनके पास इसके सबूत हैं। वहीं भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस दावे को मनगढंत और बेतुका बताते हुए खंडन किया है। साथ ही भारत ने कनाडा से इस संबंध में सबूत भी मांगे हैं, जो मुहैया कराने में कनाडा अब तक असफल रहा है।

हालांकि पीएम ट्रूडो ने दावा किया है कि कई हफ्तों पहले ही कनाडा ने भारत को इसके सबूत सौंप दिए हैं। कनाडा का कहना है कि अमेरिका ने उसे इस संबंध में सबूत सौंपा था। इस बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने अपने देश के साथ भारत के संबंध को काफी महत्वपूर्ण बताया है। साथ ही उनका कहना है कि कनाडा इस आरोप की गहराई से जांच करना चाहता है।

---विज्ञापन---

कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने ग्लोबल न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि ‘हम समझते हैं कि यह भारत के साथ हमारे संबंध चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। हम खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्याकांड की गहराई से जांच करना और सच्चाई तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है।’

आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश दूत डेविड कोहेन ने दावा किया कि ‘फाइव आईज़’ साझा खुफिया सूचना के आधार पर ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अपने आरोप को सार्वजनिक किया। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते, कनाडा के प्रधान मंत्री ने भारतीय एजेंट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पीछे हाथ होने का आरोप था। इसके बाद कनाडा ने भारतीय राजयनिक पवन कुमार राय को भारत वापस भेजा दिया था। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनयिक को पांच दिन भारत छोड़ने के निर्देश दिया था।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून, 2023 में कनाडा के सरे में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 25, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें