Minister Jaishankar UN Speech: यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (UNGA) में विदेश मंत्री जयशंकर ने नाम लिए बिना पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने और भारतीय प्रतिनिधि रेन्ताला श्रीनिवास ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ और पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया. विदेश मंत्री जयशंकर ने लताड़ लगाई तो पाकिस्तान तिलमिला उठा. पाकिस्तान ने राइट टू रिप्लाई की व्यवस्था के तहत भारत द्वारा बेनकाब किए जाने पर अपना पुराना राग अलापा. जवाब में भारत की तरफ से भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रेन्ताला श्रीनिवास एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खोली.
पाकिस्तान को बताया गया टेररिस्तान
रेन्ताला ने भारत की तरफ से बोलते हुए पाकिस्तान को टेररिस्तान करार दे दिया. इस जवाब से पाकिस्तान फिर बेपटरी हो गया और उसने एक बार फिर राइट टू रिप्लाई का हवाला देते हुए अपना वक्तव्य दिया. इस तरह विदेश मंत्री जयशंकर की UN स्पीच के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने अभी तक 2 बार राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल कर लिया है. वहीं रेन्ताला श्रीनिवास ने कहा कि आतंकवाद और आतंकियों के लिए पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरा है? वहीं जब पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने भारतीय बयानबाजी का जवाब देने के लिए बोलना शुरू तो रेन्ताला श्रीनिवास उठकार हॉल से बाहर चले गए.
‘सबसे अलग-थलग…’, UN में बेंजामिन नेतन्याहू के बायकॉट पर खामेनेई ने क्यों किया तंज?
UN में क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सेशन में अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत का पड़ोसी देश आतंकवाद का गढ़ है और आजादी के बाद बंटवारा होने के बाद से ही भारत आतंकवाद का दंश झेल रहा है. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में पड़ोसी देश के कई लोग शामिल हैं. पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों को पोषित करता है. पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद और आतंकियों को फंडिंग करती है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड भी पाकिस्तानी आतंकी हैं. आज आतंकवाद स्टेट पॉलिसी बन चुका है, इसकी फंडिंग रोकने और इन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. पूरे टेरर इकोसिस्टम पर दबाव डालने की जरूरत है. भारत ने आतंकवाद और आतंकियों से अपने लोगों की रक्षा करने के अधिकार का इस्तेमाल किया. आतंकवाद, आतंकियों और अपराध को न्याय के कठघरे में खड़ा किया है और आगे भविष्य में भी करता रहेगा.