नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान एक बार फिर से गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट केस में जमानत पर सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पहुंच गए हैं। इस केस में जमानत इमरान खान के लिए बड़ी राहत होगी। अगर उन्हें जमानत नहीं मिलती तो वह फिर से गिरफ्तार किए जा सकते हैं। हाईकोर्ट के बाहर सुरक्षा के लिए रेंजर्स और स्पेशल फोर्स तैनात की गई है।
इसके पहले इमरान खान को तोशाखाना केस में खान को राहत मिल गई है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। दरअसल, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मामले में क्रिमिनल ट्रायल की इजाजत मांगी थी। इसके खिलाफ इमरान ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने कहा- अगले ऑर्डर तक इस केस में सेशन कोर्ट कोई सुनवाई नहीं करेगा।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़क उठे उनके समर्थक
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा का दौर शरू हुआ। शहर-शहर जल उठे। लाहौर से लेकर कराची तक में इमरान समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। कहीं गाड़ियों को फूंक दिया गया, तो कहीं पर सैन्य अधिकारियों के घरों में आग लगाई गई। हालांकि, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही इमरान को रिहा करने का आदेश दिया। पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान के मसले पर मचे बवाल के बीच बड़ा फैसला लिया है। लाहौर के कोर कमांडर को पाक सेना ने हटा दिया है। उनके घर में इमरान खान के समर्थक घुस गए थे।
अबतक 8 लोगों की मौत
इमरान खान को 9 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमैट्रिक रूम से नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के वारंट पर पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया था। खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में की गई थी। सरकार का आरोप है कि यह 60 अरब पाकिस्तानी रुपए का घोटाला है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, सेना के ऑफिस समेत कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।