Israeli Hostages Story: इजरायल और हमास में सीजफायर हो चुका है और गाजा में शांति समझौता भी लागू हो चुका है. आज 13 अक्टूबर 2025 को हमास ने इजरायल के 20 बंधकों को रिहा किया है, जो करीब 738 दिन की कैद के बाद रिहा हुए हैं, लेकिन रिहा हुए कैदियों की हालत काफी खराब है.
कोई अस्थमा का शिकार है तो कोई संक्रमण से ग्रस्त है. कोई कुपोषित है तो कोई मानसिक रूप से बीमार है. इनके परिजनों ने बताया कि जब इनके जिंदा होने का सबूत देने वाले वीडियो मिले थे, तब वे अंधेरी सुरंग में थे, जहां से भयानक डरावनी आवाजें आ रही थीं और उन्हें वहां भूखा-प्यासा रखा जाता था.
They’re coming home. 💛 pic.twitter.com/HsjiXrvIDP
— Israel Defense Forces (@IDF) October 13, 2025
7 अक्टूबर 2023 को बनाए गए थे बंधक
बता दें कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से पहले इनके नाम जारी किए थे और बताया था कि इन लोगों को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल या किबुट्ज़ हमलों के दौरान बंधक बनाया गया था. हमास 28 मृत बंधकों के शव भी उनके परिजनों को सौंपेगा. 7 अक्टूबर 2023 के हमास ने 251 लोग बंधक बनाए थे.
कुल बंधकों में से 155 ही जिंदा लौटें हैं. वहीं इसके बदले में इजरायल 1700 फिलिस्तीनी कैदियों और 22 नाबालिगों को बंधन मुक्त करेगा. 360 फिलिस्तीनी लड़ाकों के शव भी उनके परिजनों को लौटाएगा. आइए जानते हैं कि हमास द्वारा रिहा किए गए इजरायली बंधक कौन हैं और उनकी हालत कैसी है?
Hostages Expected to Be Released
— ICC (@israelcc) October 13, 2025
🇮🇱Ariel Cunio
🇮🇱Alon Ohel
🇮🇱Eitan Horn
🇮🇱Avinatan Or
🇮🇱Elkana Bohbot
🇮🇱Evyatar David
🇮🇱Bipin Joshi
🇮🇱Ziv Berman
🇮🇱Gali Berman
🇮🇱David Cunio
🇮🇱Eitan Mor
🇮🇱Maxim Herkin
🇮🇱Omri Miran
🇮🇱Bar Kupershtein
🇮🇱Guy Gilboa-Dalal
🇮🇱Nimrod Cohen
🇮🇱Matan… pic.twitter.com/54Nci38Zs0
रोम ब्रासलाव्स्की
21 वर्षीय रोम नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के सिक्योरिटी गार्ड थे. अगस्त 2025 में एक वीडियो के जरिए इनके जिंदा होने का सबूत मिला था और उन्होंने बताया था कि उन्हें अंधेरी सुरंग में रखा गया है, जहां से भयानक डरावनी आवाजें आती हैं और उन्हें भूखा-प्यासा रखा जाता है.
एवयातार डेविड
24 साल के डेविड को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाया गया था. अगस्त 2025 में हमास ने जो वीडियो जारी किया थ, उसमें वे कुपोषण का शिकार नजर आए थे और उनकी हालत काफी खराब थी.
सेगेव कैल्फोन
27 साल के सेगेव को तब बंधक बनाया गया था, जब 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान दोस्त के साथ जान बचाने के लिए भाग रहा था. फरवरी 2025 में हमास की कैद से जो बंधक रिहा हुआ था, उसने सेगेव के परिजनों को बताया था कि वह जिंदा है, लेकिन उसे अंधेरी सुरंग में भयानक हालात में रखा गया है.
बार कुपरस्टीन
23 साल के कुपरस्टीन को भी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में बंधक बनाया गया था, जबकि वह हमले में घायल लोगों की जान बचाने के लिए रुका था. अप्रैल 2025 में जिस बंधक को हमास ने रिहा किया था, उसने कुपरस्टीन के परिजनों को बताया था कि वह जिंदा है.
मैक्सिम हेरकिन
37 साल के मैक्सिम रूसी मूल के नागरिक हैं और इजरायल में बसे हुए हैं, लेकिन ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाए गए थे. अप्रैल 2025 में हमास ने जो वीडियो जारी किया था, उसमें वे बार कुपरस्टीन के साथ दिखे थे.
एतान मोर
25 साल के एतान मोर नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के सिक्योरिटी गार्ड थे. उनके जिंदा होने की खबर परिजनों को फरवरी 2025 में मिली थी और तब रिहा हुए बंधकों ने बताया था कि एतान ने हिम्मत बंधाई, तभी उस दर्दनाक खौफनाक जिंदगी को बिता पाए.
अविनातान ओर
32 साल के अविनातान को उनकी गर्लफ्रेंड नोआ अर्जमानी के साथ नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाया गया था. नोआ को तो जून 2024 में इजरायली सेना ने हमास की कैद से छुड़ा लिया था. मार्च 2025 में एक वीडियो के जरिए अविनातान के जिंदा होने के सबूत मिले थे.
एल्काना बोहबोट
36 साल के एल्काना भी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में आथे थे. फरवरी 2025 में हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया था, उन्होंने बताया था कि एल्काना को अस्थमा हो गया है और वे त्वचा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.










