---विज्ञापन---

दुनिया

हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, गाजा शांति समझौते को बताया बकवास, कहा- हम नहीं करेंगे साइन

Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर हमास साइन नहीं करेगा. हमास ने इजिप्ट में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने से इनकार करते हुए गाजा पीस प्लान को बकवास बताया है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप के इजराल-हमास में सीजफायर कराने और गाजा में शांति स्थापित करने के प्रयासों को झटका लगा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 12, 2025 07:15
Donald Trump | Benjamin Netanyahu | Gaza Peace Plan
इजरायल और हमास के बीच इजिप्ट में शांति वार्ता चल रही थी.

Gaza Peace Plan New Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा पीस प्लान को हमास ने रिजेक्ट कर दिया है. शांति योजना पर साइन करने से इनकार कर दिया है और इजिप्ट में गाजा शांति योजना पर होने वाले शिखर सम्मेलन में नहीं आने का ऐलान भी किया है. गाजा शांति योजना पर साइन करने से दूरी बना ली है. साथ ही हमास ने गाजा पीस प्लान को बकवास बताया है. इसे राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा में शांति स्थापित करने और युद्धविराम कराने के प्रयासों को झटका लग सकता है.

यह भी पढ़ें: इजरायली सेना ने ‘ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला’ की 40 नावें कब्जे में ली, थनबर्ग समेत पूर्व पाक सांसद थे सवार

---विज्ञापन---

गाजा को छोड़कर जाना स्वीकार नहीं

हमास की ओर से कहा गया है कि गाजा पीस प्लान के कुछ प्रस्ताव होने मंजूर नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का गाजा पट्टी को छोड़कर जाने का प्रस्ताव भी मंजूर नहीं हैं. कई फिलीस्तीनी हमास के सदस्य तो क्या वे भी अपने गाजा को छोड़कर चले जाएं, क्या बकवास है ये? इस वजह से ही इजरायल के साथ आगे शांति वार्ता संभव नहीं होगी और न ही हमास मिस्त्र में होने वाले शिखर सम्मेलन में आएगा. हमास गाजा की नई सरकार से अलग हो सकता है, लेकिन हथियार डालने की शर्त मंजूर नहीं है.

इजरायल छोड़ चुका बंधक फिलीस्तीनी

बता दें कि गाजा पीस प्लान पर पहले चरण में हमास में सहमति जता दी थी तो प्रस्तावित समझौते का पहला चरण लागू कर दिया गया था. इजरायल ने अपनी सेना की कुछ टुकड़ियों को वापस बुला लिया और साथ ही फिलीस्तीनियों को रिहा कर दिया. शुक्रवार को हजारों फिलिस्तीनी बॉर्डर के रास्ते गाजा गए और अपने परिजनों से मिले, लेकिन अब हमास ने यह कहते हुए शांति समझौता अस्वीकार कर दिया है कि वे गाजा को छोड़कर नहीं जाएंगे और हथियार भी नहीं डालेंगे. उन्हें यह मंजूर नहीं है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ट्रंप की हमास को खुली धमकी, इजरायल से बदला लेने को एकजुट हुए 54 देश, क्या है प्लानिंग?

राष्ट्रपति ट्रंप मिस्त्र-इजरायल के दौरे पर

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और इजिप्ट की यात्रा पर आए हैं. इस दौरान वे मिस्र में गाजा शांति योजना को फाइनल करने के लिए होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन 13 अक्टूबर दिन सोमवार को मिस्र के रेड सी रिसॉर्ट शहर शर्म एल-शेख में होगा. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे. गाजा शांति योजना पर 9 अक्टूबर को साइन हो चुके हैं और उसके बाद युद्धविराम हो चुका है.

20 से ज्यादा देश आएंगे सम्मेलन में

बंधकों की रिहाई हो चुकी है और गाजा में सहायता सामग्री पहुंच गई है. अब शिखर सम्मेलन में गाजा शांति योजना को ऑफिशियली लॉन्च किया जाना है और सम्मेलन में 20 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं प्रतिनिधि आएंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर चीफ गेस्ट होंगे, वहीं अमेरिका ने ईरान को भी इस शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है, लेकिन इजरायल के प्रतिनिधि इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे और अब हमास ने भी हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

First published on: Oct 12, 2025 06:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.