---विज्ञापन---

दुनिया

हमास-इजरायल सीजफायर के बाद 47 बार उल्लंघन, दोनों देशों ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप

इजरायल और हमास के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार आत्मघाती हमला कर रहे हैं। इसके लिए दोनों एक दूसरे को दोषी बता रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 19, 2025 21:46
इजरायल और हमास के बीच सीज फायर का उल्लघंन

Hamas Israel Ceasefire: इजरायल-हमास के बीच 2 सालों से चल रहे संघर्ष के रुकने की स्थिती बनी थी, लेकिन सब हवा में उड़ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष रुचि लेते हुए गत 11 अक्टूबर को दोनों के देशों के बीच सीज फायर कराया था। इस पर दोनों देशों ने सहमति जताकर पीस प्लान पर साइन भी किया। ट्रंप ने खुद इजरायल जाकर दोनों देशों से बंदियों को रिहाय कराया। लेकिन यह शांति काल ज्यादा चल नहीं पाया। सीज फायर के कुछ ही दिन में उल्लंघन शुरू हो गया। वहीं गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय का दावा है कि युद्धविराम के बाद से इजराइल ने 47 बार उल्लंघन किया है।

सीज फायर के उल्लंघन के लिए इजरायल और हमास दोनों एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी और हवाई हमले लगातार जारी हैं। इजरायल ने हमास पर सीज फायर के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा में एयर स्ट्राइक की। जबकि हमास ने इजरायल को सीज फायर के उल्लंघन का दोषी ठहराया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हमला किया तो मिट्टी में मिला दूंगा’,युद्धविराम के बावजूद ट्रंप ने हमास को क्यों दी धमकी?

वहीं इजराइली सेना का कहना है कि हमास ने गाजा के दक्षिणी हिस्से रफा में इजराइली सैनिकों पर बीते 48 घंटों में रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और स्नाइपर हमले किए हैं। ये हमले उस क्षेत्र में हुए जहां इजराइली सैनिक तैनात हैं और जिसे युद्धविराम समझौते में येलो के रूप में प्रतिबंधित किया गया है।

---विज्ञापन---

इजरायल का कहना है कि इसके जवाब में IDF ने एयर स्ट्राइक किया। उधर गाजा में सरकारी मीडिया ने दावा है कि सीज फायर के बाद से इजराइल पर 47 बार उल्लंघन का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: हमास ने ट्रंप को दिया धोखा, इजरायल का दावा- लौटाया गया एक शव इजरायली नागरिक का नहीं है

बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में नरसंहार को रोकने के लिए 21 सूत्रीय पीस प्लान बनाया था। इसके तहत इजरायल और हमास में सीज फायर किया गया था। इजरायल की सेना ने गाजा छोड़ दिया था। साथ ही फिलिस्तीनी बंधकों को भी रिहा कर दिया था। उधर हमास ने भी इजरायली बंदियों को रिहा कर दिया था। कुछ मृतकों के शव भी लौटाए थे। बाद में हमास ने हथियार डालने से मना कर दिया। ट्रंप ने हमास को धमकी भी दी लेकिन अभी तक कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा।

First published on: Oct 19, 2025 09:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.