Israel Lebanon Conflict: लेबनान में हमास के चीफ फतेह शेरीफ अबू अल अमीन को इजरायल ने उसकी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ एक ब्लास्ट में मार डाला है। टायरे शहर के रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले फतेह सोमवार की सुबह मारा गया। फतेह को इजरायल ने तब मारा है जब मिडिल ईस्ट में ईरान समर्थित रेजिस्टेंट ऑफ एक्सिस को खत्म करने का बेंजामिन नेतन्याहू ने बीड़ा उठा रखा है। मिडिल ईस्ट में भीषण युद्ध की आशंकाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लेबनान से सटे उत्तरी बॉर्डर पर इजरायली टैंकों को तैनात कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इजरायल हिज्बुल्लाह के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है।
Hamas announce the death of its leader in Lebanon, Fateh Sherif Abu el-Amin, following an Israeli airstrike in the Kola district of Beirut last night along with his wife & children. pic.twitter.com/AYNOUdhDw7
---विज्ञापन---— Clash Report (@clashreport) September 30, 2024
पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलीस्तीन ने कहा कि सोमवार को तड़के बेरूत के कोला जिले में उसके तीन नेता इजरायली हमले में मारे गए। शहर के दायरे में इजरायल का यह पहला हमला है।
हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के हमले में अभी तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को इजरायल ने हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह को मार गिराया था। हसन नसराल्लाह के साथ हिज्बुल्लाह के कई और नेता मारे गए थे। मल्टीस्टोरी में बैठे हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह को इजरायल ने एक बड़े धमाके में मार गिराया। हसन नसराल्लाह पिछले 32 सालों से हिज्बुल्लाह का चीफ था।
हिज्बुल्लाह ने शनिवार को कहा था कि सेंट्रल काउंसिल के नबील किउक भी इजरायली हमले में मारे गए हैं। नबील हिज्बुल्लाह का सातवां कमांडर था, जिसे इजरायल ने एक हफ्ते के भीतर मार गिराया है। नसराल्लाह के साथ हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर अली कराकी की भी मौत हो गई थी।
इजरायल ने दावा किया था कि नसराल्लाह के साथ हिज्बुल्लाह के 20 अन्य लोग भी मारे गए थे, जिनके पास नसराल्लाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।