---विज्ञापन---

Greece Train Collision: ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर; 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Greece Train Collision: ग्रीस में मंगलवार रात एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेम्पे में हुई दुर्घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन कोच में आग […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 1, 2023 11:22
Share :
two trains collide in Greece, train collision in greece, greece train collision, tempe train collision, casualties in greece train collision,

Greece Train Collision: ग्रीस में मंगलवार रात एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेम्पे में हुई दुर्घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और तीन कोच में आग लग गई।

थिसली क्षेत्र के गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने स्थानीय समाचार एजेंसी स्काई टीवी को बताया कि टक्कर जोरदार थी। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के पहले चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एगोरास्टोस ने कहा कि करीब 250 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Toshakhana Case: इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, पाकिस्तानी अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

Smoke rises from trains as firefighters and rescuers operate after a collision near Larissa city, Greece, early Wednesday, March 1, 2023. The collision between a freight and passenger train occurred near Tempe, some 380 kilometers (235 miles) north of Athens, and resulted in the derailment of several train cars. (AP Photo/Vaggelis Kousioras)

---विज्ञापन---

ट्रेन में सवार थे करीब 350 यात्री

स्थानीय मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि ट्रेन में लगभग 350 लोग यात्रा कर रहे थे। दमकल सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयियानिस ने कहा कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है। रात को हादसा होने की वजह से बचावकर्मियों को राहत कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Smoke rises from trains after a collision near Larissa city, Greece, early Wednesday, March 1, 2023. The collision between a freight and passenger train occurred near Tempe, some 380 kilometers (235 miles) north of Athens, and resulted in the derailment of several train cars. (AP Photo/Vaggelis Kousioras)

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मुश्किलों के बाद काबू पाया। कहा जा रहा है कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद बिखरे मलबे में से कुछ यात्रियों को बेहोशी की हालत में निकाला गया है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

और पढ़िए –Viral Video: बेंगलुरु में ‘देवता’ बन गए ट्विटर के CEO एलन मस्क!, लोगों ने उतारी आरती, लगाए जयकारे

Smoke rises from trains after a collision near Larissa city, Greece, early Wednesday, March 1, 2023. The collision between a freight and passenger train occurred near Tempe, some 380 kilometers (235 miles) north of Athens, and resulted in the derailment of several train cars. (AP Photo/Vaggelis Kousioras)

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में दोनों ट्रनों की टक्कर की भयावहता दिख रही है। तस्वीरों में पटरी से उतरी हुई कोच, टूटी हुई खिड़कियां और आग से फैला धुंआ दिख रहा है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 01, 2023 08:04 AM
संबंधित खबरें